Honda CB350C: आ गया इस मोटरसाइकिल का स्पेशल एडिशन, छोटी सी कीमत में मिलेगा बहुत कुछ
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी नई CB350C मोटरसाइकिल का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है।
By : ऑटोमोबाइल डेस्क
Updated On 2025-09-26 18:26:00 IST
इस मोटरसाइकिल का स्पेशल एडिशन लॉन्च
New Honda CB350C Special Edition Launch: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी नई CB350C मोटरसाइकिल का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। वहीं, डिलीवरी अक्टूबर 2025 के पहले सप्ताह से शुरू होगी। जो भी ग्राह इसे खरीदना चाहते हैं वो इसे बिगविंग प्रीमियम डीलरशिप से खरीद पाएंगे। बता दं कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2,01,900 रुपए है। ये नया एडिशन होंडा की रेट्रो-क्लासिक लाइनअप को आगे बढ़ाएगा।
होंडा CB350 स्पेशल एडिशन की खास बातें
- होंडा ने CB350 को CB350C के तौर पर रीब्रांड किया है, जिससे क्लासिक मोटरसाइकिल पसंद करने वालों के बीच इसकी पहचान मजबूत हुई है।
- इस मोटरसाइकिल में नया CB350C बैज और फ्यूल टैंक पर एक स्पेशल एडिशन स्टिकर लगाया गया है, जो सेगमेंट में इसकी अलग पहचान भी है।
- बाइक के फ्यूल टैंक, आगे और पीछे के फेंडर पर नए धारीदार ग्राफिक्स दी हैं, जो इसके प्रीमियम और बोल्ड लुक को और भी बेहतर बनाते हैं।
- क्रोम रियर ग्रैब रेल और ब्लैक या ब्राउन कलर की सीटों का ऑप्शन मिलता है, जो इसके रेट्रो-प्रेरित डिजाइन को और भी बेहतर बनाते हैं।
- ग्राहक होंडा CB350C स्पेशल एडिशन मोटरसाइकिल को दो कलर रेबेल रेड मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन में खरीद पाएंगे।
होंडा CB350 स्पेशल एडिशन के फीचर्स
- होंडा CB350C मोटरसाइकिल में क्लासिक स्टाइलिंग के साथ मॉडर्न फीचर्स का कॉम्बीनेशन मिलता रहेगा।
- इसमें एक डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो नेविगेशन और नोटिफिकेशन अर्लट देता है।
- ये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होंडा के स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) के साथ आता है।
- इसमें एक असिस्ट और स्लिपर क्लच, होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) और डुअल-चैनल ABS मिलता है।
होंडा CB350 स्पेशल एडिशन का इंजन
- इस मोटरसाइकिल में 348.36cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
- ये BSVI OBD2B E20-कम्पायलंट PGM-FI इंजन है, जो 5,500 rpm पर 15.5 kW और 3,000 rpm पर 29.5 Nm का टॉर्क जनरेट रता है।
- इसे शहर और हाईवे दोनों के हिसाब से तैयार किया गया है। अक्टूबर से इसे देशभर के बिगविंग आउटलेट्स से खरीद पाएंगे।
(मंजू कुमारी)