Ather EL Platform: एक साथ 3 अलग मॉडल को सपोर्ट करने वाला प्लेटफॉर्म तैयार, अगले साल मॉडल होंगे लॉन्च

एथर एनर्जी ने एथर कम्युनिटी डे 2025 में अपने नए EL प्लेटफॉर्म को पेश कर दिया है। यह नेक्स्ट जनरेशन का EV आर्किटेक्चर स्केलेबिलिटी और लागत अनुकूलन प्रदान करेगा।

Updated On 2025-08-30 15:08:00 IST

New Ather EL Platform Unveiled: देश की पॉपुलर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियो में शुमार एथर एनर्जी ने एथर कम्युनिटी डे 2025 में अपने नए EL प्लेटफॉर्म को पेश कर दिया है। यह नेक्स्ट जनरेशन का EV आर्किटेक्चर स्केलेबिलिटी और लागत अनुकूलन प्रदान करेगा। नया EL प्लेटफॉर्म एथर की फ्यूचर की इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज का आधार होगा, जिसमें एक फैमिली स्कूटर, मैक्सी-स्कूटर और एक स्पोर्टी परफॉर्मेंस EV शामिल होगा। कंपनी ने एथर EL01 कॉन्सेप्ट भी पेश किया, जो अगली पीढ़ी के फैमिली स्कूटर को दिखाता है। उम्मीद इस बात की इस प्लेटफॉर्म पर तैयार इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें मिडिल क्लास के बजट को ध्यान में रखकर तय की जाएंगी।

इस प्लेटफॉर्म पर AEBS की सुविधा मिलेगी

कंपनी ने EL प्लेटफॉर्म को नए सिरे से डिजाइन किया है, जिससे ये स्केलेबल चेसिस, नया पावरट्रेन और पूरी तरह से री-इंजीनियर्ड सॉफ्टवेयर स्टैक पेश करता है। एथर का दावा है कि नया प्लेटफॉर्म लंबे सर्विस अंतराल, फास्टर असेंबली और दोगुनी तेजी से पीरियोडिक मेटेनेंस की सुविधा देता है। EL प्लेटफॉर्म में एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम (AEBS) और एक नया चार्ज ड्राइव कंट्रोलर जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं, जो ऑन-बोर्ड चार्जर को मोटर कंट्रोलर के साथ इंटीग्रेटेड करके पोर्टेबल चार्जर ले जाने की आवश्यकता को खत्म करता है।

नया एथरस्टैक 7.0 भी पेश किया

एथर ने नया एथरस्टैक 7.0 भी पेश किया, जो कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपग्रेड है। नया सिस्टम भारतीय बोलियों के लिए प्रशिक्षित AI के साथ वॉइस-बेस्ड बातचीत की सुविधा प्रदान करता है। इसमें क्रैश अलर्ट, गड्ढों से अलर्ट और चोरी से सुरक्षा जैसे पार्कसेफ और लॉकसेफ जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। नया सॉफ्टवेयर मौजूदा एथर स्कूटरों के साथ रिवर्स कम्पैटिबल है। इसे OTA अपडेट के जरिए रोल आउट किया जाएगा। पहला स्कूटर अगले साल फेस्टिव सीजन के आसपास भारत में लॉन्च किया जाएगा।

संभाजी नगर प्लांट में तैयार होंगे मॉडल

इसमें एक और प्रमुख विशेषता इनफिनिट क्रूज की शुरुआत है, जो भारतीय परिस्थितियों के लिए डिजाइन किया गया एक खास क्रूज कंट्रोल सिस्टम है। इसमें तीन मोड सिटीक्रूज, हिल कंट्रोल और क्रॉल कंट्रोल मिलते हैं। कंपनी ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन की फास्ट चार्जिंग सिस्टम को भी पेश किया, जो दोगुनी तेज चार्जिंग गति प्रदान करती है। ये केवल 10 मिनट में 30Km की रेंज प्रदान करने में सक्षम है। EL प्लेटफॉर्म पर आधारित नए स्कूटर एथर के महाराष्ट्र स्थित संभाजी नगर प्लांट में बनाए जाएंगे।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News