New Scooter: इतालवी कंपनी Motohaus ने भारत में पेश किया नया स्कूटर, जानें फीचर्स

VLF Mobster 135 को भारत में एक स्पोर्टी और मॉडर्न स्कूटर के तौर पर उतारा गया है। इस स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹1.30 लाख रखी गई है।

Updated On 2025-09-25 20:18:00 IST

इटली की दोपहिया निर्माता कंपनी Motohaus ने भारतीय बाजार में अपना नया स्कूटर VLF Mobster 135 पेश कर दिया है। 

New Scooter: इटली की दोपहिया निर्माता कंपनी Motohaus ने भारतीय बाजार में अपना नया स्कूटर VLF Mobster 135 पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे स्पोर्टी डिजाइन, दमदार इंजन और प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में...

नया स्कूटर लॉन्च

VLF Mobster 135 को भारत में एक स्पोर्टी और मॉडर्न स्कूटर के तौर पर उतारा गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें बेहतर परफॉर्मेंस और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन मिलेगा।

फीचर्स

इस स्कूटर को कई हाई-एंड और मॉडर्न फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें 155 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस और 797 मिमी सीट हाइट मिलती है। सुरक्षा के लिए डुअल-चैनल ABS और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। लुक्स को प्रीमियम बनाने के लिए एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, साथ ही डुअल गैस-चार्ज रियर शॉक एब्जॉर्बर शामिल किए गए हैं।

टेक्नोलॉजी फीचर्स

  • इसमें 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, की-लेस इग्निशन और ऑटो स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने इसे ग्रे, व्हाइट, रेड और फ्लोरोसेंट येलो कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया है।

इंजन और परफॉर्मेंस

इस स्कूटर में 125cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 12.1 बीएचपी की पावर और 11.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है। लंबे सफर के लिए इसमें 8 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

कीमत और बुकिंग

इस स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹1.30 लाख रखी गई है। यह कीमत केवल पहले 2,500 ग्राहकों के लिए मान्य होगी, जिसके बाद इसमें बदलाव किया जा सकता है। इसे मात्र ₹999 की राशि देकर बुक किया जा सकता है और इसकी डिलीवरी नवंबर 2025 से शुरू होगी।

वारंटी और सर्विस

वारंटी: 4 साल या 40,000 किमी होगी, जिसमें 1 साल की रोडसाइड असिस्टेंस (RSA) सुविधा भी शामिल है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News