Electric Truck: भारत में लॉन्च हुआ दमदार परफॉर्मेंस वाला इलेक्ट्रिक ट्रक, जानें खासियतें
नई तकनीक से लैस इस ट्रक को फिक्स और रिमूवेबल बैटरी दोनों विकल्पों के साथ पेश किया गया है। साथ ही इसमें अनेकों खास फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस भी मिलेगी।
Montra Electric ने अपने नए इलेक्ट्रिक ट्रक Montra Rhino 5538 EV 4x2 TT को लॉन्च किया है।
Electric Truck: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए कई कंपनियां नए ऑप्शन बाजार में उतार रही हैं। इसी कड़ी में Montra Electric ने अपने नए इलेक्ट्रिक ट्रक Montra Rhino 5538 EV 4x2 TT को लॉन्च किया है। यह ट्रक कई खास फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ बाजार में उतारा गया है। वहीं, दूसरी ओर Montra Electric ने ट्रक की लॉन्चिंग के साथ ही अपने ऑटोमेटेड बैटरी प्लांट और कन्वेयर लाइन का भी शुभारंभ कर दिया है।
Montra Rhino की खासियतें
- ट्रक को फिक्स और रिमूवेबल बैटरी दोनों विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसमें 282 kWh LFP बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज होने पर 198 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें फिक्स बैटरी वर्जन में फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही इसकी रिमूवेबल बैटरी को बदलने में केवल 6 मिनट का समय लगता है।
- इलेक्ट्रिक ट्रक में लगी मोटर से ट्रक को 380 हॉर्सपावर और 2000 Nm टॉर्क की ताकत मिलती है। बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए इसमें 6-स्पीड AMT ट्रांसमिशन दिया गया है, जिससे ट्रक की भार वहन क्षमता बढ़ काफी जाती है।
कीमत
फिक्स बैटरी वर्जन – ₹1.15 करोड़ (एक्स-शोरूम)
रिमूवेबल बैटरी वर्जन – ₹1.18 करोड़ (एक्स-शोरूम)
कंपनी ने क्या कहा?
Montra Electric के प्रेसिडेंट अरुण मुरगप्पन ने कहा कि कंपनी ऐसे प्रोडक्ट और सेवाएं बना रही है, जो व्यावसायिक ईवी अपनाने में आने वाली बड़ी चुनौतियों का समाधान करें। बैटरी स्वैपिंग जैसे नवाचारों के जरिए वे भारी-भरकम ट्रकों और विशेष प्लेटफॉर्म्स के लिए स्वच्छ और किफायती मोबिलिटी समाधान उपलब्ध करा रहे हैं।
(मंजू कुमारी)