GST Rate Cut: ऑटो इंडस्ट्री को दिवाली तक मिल सकता है GST कटौती का तोहफा, जानें डिटेल

सीएसटी काउंसिल की तीन मंत्रियों की कमेटी इसी हफ्ते टैक्स स्ट्रक्चर की समीक्षा करेगी। जीएसटी दर 5% और 18% स्लैब रखने और 12% व 28% स्लैब को हटाने का प्रस्ताव है।

Updated On 2025-08-18 18:53:00 IST

GST Rate Cut: ऑटोमोबाइल सेक्टर इस दिवाली खास हो सकता है। सरकार जल्द ही पैसेंजर व्हीकल्स और टू-व्हीलर्स पर GST 28% से घटाकर 18% करने का ऐलान कर सकती है, जिससे आम लोगों के लिए गाड़ियां खरीदना सस्ता और आसान हो जाएगा।

वर्तमान टैक्स स्ट्रक्चर में पैसेंजर व्हीकल्स पर 28% GST के साथ 1% से 22% तक सेस, कुल टैक्स बोझ 50% तक। इलेक्ट्रिक कारों पर सिर्फ 5% GST और कोई सेस नहीं। टू-व्हीलर्स पर 28% GST; 350cc तक की बाइक पर सेस शून्य, जबकि 350cc से ऊपर 3% सेस देना होता है।

सरकार की तैयारी

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस हफ्ते GST काउंसिल की तीन मंत्रियों की समिति टैक्स स्ट्रक्चर की समीक्षा करेगी। प्रस्ताव में 5% और 18% स्लैब रखने और 12% व 28% स्लैब हटाने की बात है। हालांकि, लग्जरी कारों पर टैक्स 40% तक हो सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान

स्वतंत्रता दिवस के भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस दिवाली, देशवासियों को बड़ा तोहफा मिलेगा। हम GST रिफॉर्म्स का अगला चरण ला रहे हैं, जिससे आम आदमी पर टैक्स बोझ कम होगा और MSME सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा।"

क्यों जरूरी है यह कदम

एंट्री-लेवल कारों और टू-व्हीलर्स की बिक्री हाल ही में सुस्त रही है। बढ़ती ब्याज दरें, महंगी लागत और नए सेफ्टी-एमिशन नियम कीमतें बढ़ा रहे हैं। मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव और हीरो मोटोकॉर्प के पवन मुंजाल ने भी छोटे वाहनों पर टैक्स घटाने की मांग की है।

बिक्री के आंकड़े

FY24: छोटी कारों की बिक्री 14,47,060 यूनिट

FY25: 12,79,467 यूनिट, 11.58% की गिरावट

110cc तक की मोटरसाइकिलों की बिक्री FY25 में स्थिर, 56,57,125 यूनिट

ऑटो इंडस्ट्री को राहत

अगर GST 28% से घटकर 18% हुआ, तो एंट्री-लेवल गाड़ियों की कीमतें सीधे घटेंगी, जिससे डिमांड बढ़ेगी और बिक्री में सुधार आएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम ऑटो सेक्टर को नई रफ्तार देगा।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News