Mini Countryman JCW: 14 अक्टूबर को लॉन्च हो रही ये दमदार कार, कंपनी 22 से शुरू करेगी इसकी प्री-बुकिंग
मिनी इंडिया अपनी कंट्रीमैन जॉन कूपर वर्क्स को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने बताया कि इस कार को 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।
14 अक्टूबर को लॉन्च हो रही ये दमदार कार
Mini Countryman John Cooper Works Pre Bookings: मिनी इंडिया अपनी कंट्रीमैन जॉन कूपर वर्क्स (JCW) को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने बताया कि इस कार को 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, खास बात ये है कि इसकी लॉन्चिंग फेस्टिव सीजन के बीच में होगी। इसकी प्री-बुकिंग 22 सितंबर से शुरू होने वाली है। फिलहाल कंपनी ने इसके बुकिंग अमाउंट की डिटेल शेयर नहीं की है। यह देश में बिकने वाला कंट्रीमैन का एकमात्र पेट्रोल-ऑपरेटेड वर्जन होगा।
मिनी इंडिया के टच पॉइंट्स देशभर में फैले हुए हैं। इसके डीलर नेटवर्क की लिस्ट में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोच्चि, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और कोलकाता जैसे शहरों के नाम शामिल है। बता दें कि नई मिनी कंट्रीमैन All4 JCW पिछले साल लॉन्च किए गए कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक JCW पैक में शामिल रहेगी। मिनी कंट्रीमैन JCW के लिमिटेड यूनिट ही बेची जा सकती हैं। वहीं, इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 70 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।
मिनी कंट्रीमैन JCW की खास बातें
कार का एक्सटीरियर
- कार का डिजाइन स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले स्पोर्टी है। इसमें ग्रिल पर ब्लैक-आउट फिनिश और सिग्नेचर चेकर्ड-फ्लैग पैटर्न शामिल है।
- कार में बंपर पर लाल रंग के एक्सेंट के साथ बड़े एयर इनटेक, स्पोर्टी अलॉय व्हील, लाल ब्रेक कैलिपर्स और सी-पिलर पर JCW लोगो मिलेगा।
- कार के रियर बंपर में लाल कलर्स के एक्सेंट में डुअल-टोन ट्रीटमेंट मिलेगा। वहीं, क्वाड एग्जॉस्ट इसके लुक को और भी गजब का बनाते हैं।
कार का इंटीरियर
- कंपनी ने इसके इंटीरियर में ज्यादा चेंजेस नहीं किए हैं, लेकिन इसमें लाल रंगी की थीम देखने को मिलती है, जो इसके नाम से जुड़ी हुई है।
- इसमें कंट्रीमैन JCW की तरह डैशबोर्ड दिया है। कार में लाल रंग के एक्सेंट, कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग, स्पोर्टी पैडल और एम्बिएंट लाइटिंग शामिल हैं।
- कार की इंफोटेनमेंट स्क्रीन में JCW से इंस्पायर्ड ग्राफिक्स देखने को मिलीत है, जो इसे मौजूदा स्टैंडर्ड वर्जन से एकदम अलग बनाती है।
कार का इंजन
- इस कार में 2.0-लीटर, फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 296 bhp का पावर और 400 bhp का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
- कार के इंजन को 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। खास बात ये है कि इसमें ऑल-व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है।
- कंपनी का दावा है कि कंट्रीमैन जॉन कूपर वर्क्स कार महज 5.4 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने का दम रखती है।
(मंजू कुमारी)