MG EV: एमजी मोटर की विंडसर ईवी का नया एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

एमजी मोटर ने विंडसर ईवी इंस्पायर एडिशन की बुकिंग 9 अक्टूबर से शुरू कर दी है, जबकि इसकी डिलीवरी 15 अक्टूबर से शुरू होगी।

Updated On 2025-10-09 19:28:00 IST

एमजी ने इलेक्ट्रिक कार विंडसर ईवी का नया स्पेशल वैरिएंट इंस्पायर एडिशन लॉन्च कर दिया है

MG EV: एमजी ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार विंडसर ईवी का नया स्पेशल वैरिएंट इंस्पायर एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत ₹16.65 लाख रखी गई है, जबकि बैटरी-एज़-अ-सर्विस विकल्प के साथ यह ₹9.99 लाख में उपलब्ध होगी। यह एडिशन लॉन्च के एक साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए पेश किया गया है। इस अवधि में कंपनी 40,000 से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है। कुल 300 यूनिट्स तक सीमित यह एडिशन खास डिजाइन अपडेट्स और एक्सक्लूसिव फीचर्स के साथ आता है।

डिजाइन और एक्सटीरियर

विंडसर इंस्पायर एडिशन को डुअल-टोन पर्ल व्हाइट और स्टारी ब्लैक कलर स्कीम में पेश किया गया है। इसमें रोज़ गोल्ड क्लैडिंग वाले ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक ORVMs और इंस्पायर बैजिंग दी गई है। साथ ही एक एक्सेसरी पैक भी जोड़ा गया है, जिसमें फ्रंट ग्रिल एलिमेंट और बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर्स पर रोज़ गोल्ड हाइलाइट्स मिलते हैं।

इंटीरियर

कैबिन को संगरिया रेड और ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री से सजाया गया है। हेडरेस्ट पर इंस्पायर लोगो की कढ़ाई की गई है और पूरे केबिन में गोल्डन एक्सेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा थीम वाले मैट, कुशन, रियर विंडो सनशेड और लेदर कवर भी पैकेज में शामिल हैं।

परफॉर्मेंस और बैटरी

इस एडिशन में 38 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो फ्रंट-व्हील-ड्राइव परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर से जुड़ा है। यह सेटअप 134 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। एमजी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह ईवी 331 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। डीसी फास्ट चार्जिंग से बैटरी को सिर्फ 40 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

लॉन्च और उपलब्धता

विंडसर ईवी इंस्पायर एडिशन की बुकिंग 9 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, जबकि डिलीवरी 15 अक्टूबर से आरंभ होगी।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News