MG Hector Facelift: 15 दिसंबर को लॉन्च होगी ये दमदार SUV, जानिए किन-किन खूबियों से होगी लैस
JSW MG मोटर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया पेज पर हेक्टर फेसलिफ्ट का एक टीजर जारी किया है। हेक्टर फेसलिफ्ट 15 दिसंबर को लॉन्च होगी।
By : ऑटोमोबाइल डेस्क
Updated On 2025-12-09 17:40:00 IST
15 दिसंबर को लॉन्च होगी ये दमदार SUV
MG Hector facelift to launch on 15 December 2025: JSW MG मोटर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया पेज पर हेक्टर फेसलिफ्ट का एक टीजर जारी किया है। ब्रांड ने यह भी कन्फर्म किया है कि हेक्टर फेसलिफ्ट 15 दिसंबर को लॉन्च होगी। 2019 में लॉन्च होने के बाद से यह SUV का दूसरा फेसलिफ्ट होगा। बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में हेक्टर काफी प्रीमियम कार है। इसी मॉडल के साथ कंपनी ने भारतीय बाजार में एंट्री भी की थी। चलिए इसके नए फेसलिफ्ट मॉडल के बारे में जानते हैं।
हेक्टर फेसलिफ्ट का एक्सपेक्टेड डिजाइन
- कंपनी ने नई हेक्टर फेसलिफ्ट का एक टीजर जारी किया है। जिससे इस बात का अंदाजा लगता है कि इसमें ज्यादा बड़े बदलाव देखने की उम्मीद काफी कम ही नजर आती है।
- इसके ज्यादा प्रीमियम और शानदार लुक देने के लिए ब्रांड फ्रंट ग्रिल पर फिर से काम करेगा। टीजर से लगता है कि ग्रिल हनीकॉम्ब डिजाइन से प्रेरित है। इसे क्रोम में फिनिश किया जाएगा।
- MG लोगो बीच में होगा, लेकिन बंपर में कुछ छोटे-मोटे बदलाव हो सकते हैं। स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन को आगे भी रखा जाएगा। तो डे-टाइम रनिंग लैंप फॉगलैंप के ऊपर होगा और हेडलैंप बंपर में नीचे होंगे।
हेक्टर फेसलिफ्ट के एलॉय बदल जाएंगे
- इसमें मशीन फिनिश वाले नए एलॉय व्हील्स की उम्मीद कर सकते हैं, मोटी प्लास्टिक क्लैडिंग और रूफ रेल्स अभी भी वहीं रहेंगे। पीछे की तरफ, बंपर में छोटे-मोटे बदलाव और लाइटिंग एलिमेंट्स में कुछ बदलाव हो सकते हैं।
- लाइट बार मौजूदा मॉडल से ही लिया जाएगा। हेक्टर फेसलिफ्ट के लिए केबिन के वैसा ही रहने की उम्मीद है। हालांकि, JSW MG मोटर इंडिया डैशबोर्ड और सीटों में कुछ नई अपहोल्स्ट्री और कलर्स दे सकती है।
इंजन में बदलाव की संभावना नहीं
- फेसलिफ्ट मॉडल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे दूसरे फीचर्स भी शामिल होंगे।
- हेक्टर फेसलिफ्ट के इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं करेगी। इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन ही मिलेगा, जो 168 bhp का पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
- यह सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी है। गियरबॉक्स ऑप्शन में CVT ऑटोमैटिक यूनिट और 6-स्पीड मैनुअल यूनिट होंगे।
(मंजू कुमारी)