Maruti Escudo: मारुति सुजुकी जल्द लॉन्च करेगी नई मिड-साइज एसयूवी, जानें प्राइस और फीचर्स
मारुति की नई SUV आधुनिक और सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स के साथ आ सकती है। जिसकी टक्कर सीधे मिड-साइज सेगमेंट की लोकप्रिय गाड़ियों से होगी।
Maruti Escudo: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी नई SUV पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अभी तक इसके नाम या फीचर्स की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि इसे मिड-साइज SUV सेगमेंट में उतारा जाएगा।
क्या होगा नाम?
मारुति की ओर से आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इस SUV को Maruti Escudo नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इसे मारुति एरिना डीलरशिप के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।
इंजन और परफॉर्मेंस
नई SUV में संभवतः 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का विकल्प भी मिल सकता है। यह इंजन करीब 101 BHP की पावर और 139 Nm टॉर्क जनरेट करेगा।
फीचर्स होंगे प्रीमियम
मारुति की यह SUV कई आधुनिक और सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स के साथ पेश की जा सकती है। इसमें LED लाइट्स, हेड्स-अप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, डार्क इंटीरियर, सनरूफ, छह एयरबैग्स, ABS, EBD, हिल असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड एंकेरज जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
नई कार की कीमत
नई SUV को लगभग 10 से 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच लॉन्च किया जा सकता है। मारुति की लाइनअप में इसे ग्रैंड विटारा के नीचे और ब्रेजा के ऊपर पोजिशन किया जाएगा।
किनसे होगा मुकाबला?
मारुति की नई SUV का टक्कर सीधे मिड-साइज सेगमेंट की लोकप्रिय गाड़ियों से होगी, जिनमें Maruti Grand Vitara, Hyundai Urban Cruiser Hyryder, Hyundai Creta, Kia Seltos और Honda Elevate जैसी मॉडल शामिल हैं। जो पहले से ही इस श्रेणी में ग्राहकों के बीच मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं।
कुल मिलाकर, मारुति सुजुकी अपनी नई SUV के जरिए मिड-साइज सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करने की तैयारी में है।
(मंजू कुमारी)