Dhanteras Car Sales: एक दिन में मारुति ने 41000 तो हुंडई ने 14000 कारों की डिलीवरी की, जानिए टाटा का हाल

नए GST 2.0 की वजह से ये धनतेसर ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बेहद खास रहा। खासकर इसका सबसे बड़ा फायदा देश की तीन सबसे बड़ी कंपनियों को मिला।

Updated On 2025-10-19 22:19:00 IST

एक दिन में मारुति ने 41000 कारों की डिलीवरी की 

Maruti Tata Hyundai Record Dhanteras Sales: नए GST 2.0 की वजह से ये धनतेसर ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए बेहद खास रहा। खासकर इसका सबसे बड़ा फायदा देश की तीन सबसे बड़ी कंपनियों को मिला। इसमें मारुति सुजुकी इंडिया के साथ हुंडई और टाटा मोटर्स शामिल हैं। इन तीनों ने मिलकर एक दिन में 70,000 से ज्यादा गाड़ियों की डिलीवरी कर डाली। मारुति के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्युटिव अधिकारी, पार्थो बनर्जी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि कल 10,000 और ग्राहक डिलीवरी लेंगे, जिसका मतलब है कि धनतेरस पर हमें लगभग 51,000 डिलीवरी मिलनी चाहिए। ये अब तक की हमारी सबसे ज्यादा डिलीवरी है।"

मारुति ने रिकॉर्ड 41000 डिलीवरी कीं

  • देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुज़ुकी के लिए सेल्स रिकॉर्ड बेहतर रहे हैं। कंपनी ने धनतेसर के दिन 38,500 कारों की डिलीवरी कर डाली। इस आंकड़े को देर रात तक 41,000 यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद रही। प्राइस रिवाइज्ड होने के बाद कंपनी को अब तक 4.5 लाख बुकिंग मिली हैं।
  • इसमें 1 लाख छोटी कारों के ऑर्डर हैं। उसे डेली करीब 14,000 यूनिट की बुकिंग मिली। पिछले साल की तुलना में लगभग 10,000 यूनिट ज्यादा हैं।

मारुति ने रिकॉर्ड 14000 डिलीवरी कीं

  • धनतेसर के दिन हुंडई मोटर इंडिया को भी मिला है। हुंडई ने धनतेरस के दौरान लगभग 14,000 कारों की डिलीवरी की उम्मीद जताई है।
  • पिछले साल की तुलना में 20% अधिक है। कंपनी अपनी लगभग सभी कारों पर दिवाली के मौके पर शानदार डिस्काउंट भी दे रही है।
  • दिवाली वाले दिन तक कंपनी की कई कारों पर 60,000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। कुछ डीलर्स पूरे महीने ये डिस्काउंट दे सकते हैं।

टाटाने रिकॉर्ड 14000 डिलीवरी कीं

  • टाटा को भी नए GST स्लैब का जबरदस्त फायदा मिला है। कंपनी ने सितंबर में रिकॉर्ड सेल्स दर्ज की। वहीं, नेक्सन देश की नंबर-1 कार बनी।
  • कंपनी ने पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में अपनी सेल्स की रफ्तार को बनाए रखा है। उसे 3 दिन के दौरान 25,000 से ज्यादा कार बिकने की उम्मीद है।
  • कंपनी ने बताया क्षेत्रीय मुहूर्तों के अनुसार डिलीवरी दो से तीन दिनों में हो रही है। डिमांड स्थिर रही है और GST 2.0 ने इसके बढ़ने की उम्मीद है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News