Maruti Recalls: मारुति सुजुकी ने 39 हजार से ज्यादा ग्रैंड विटारा वापस बुलाईं, जानें क्या है परेशानी?

मारुति सुजुकी के मुताबिक, Grand Vitara के स्पीडोमीटर में मौजूद फ्यूल गेज और वॉर्निंग लाइट वास्तविक फ्यूल कैपेसिटी को सही तरीके से नहीं दिखा रहा है। इससे ड्राइविंग में परेशानी आ रही है।

Updated On 2025-11-15 18:38:00 IST

मारुति सुजुकी ने 39 हजार से ज्यादा ग्रैंड विटारा वापस बुलाईं 

Maruti Recalls: मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में बेची गई अपनी लोकप्रिय SUV Grand Vitara के लिए एक बड़ा रिकॉल जारी किया है। कंपनी के मुताबिक इस रिकॉल में 39,506 यूनिट्स शामिल हैं, जो 9 दिसंबर 2024 से 29 अप्रैल 2025 के बीच निर्मित हुई थीं। रिकॉल का कारण SUV के फ्यूल लेवल इंडिकेटर और वार्निंग सिस्टम में संभावित खराबी बताया गया है।

समस्या क्या है?

कंपनी ने बताया कि Grand Vitara के स्पीडोमीटर में मौजूद फ्यूल गेज और चेतावनी लाइट वास्तविक फ्यूल मात्रा को सही तरीके से प्रदर्शित नहीं कर रहे हैं। यानी ड्राइवर को लग सकता है कि टैंक में अभी पर्याप्त फ्यूल है, जबकि असली लेवल कम हो सकता है। यह स्थिति अचानक सड़क पर फ्यूल खत्म होने का खतरा बढ़ा सकती है और ड्राइविंग के दौरान परेशानी भी पैदा कर सकती है।

कंपनी क्या कदम उठाएगी?

Maruti Suzuki प्रभावित ग्राहकों से सीधे संपर्क करेगी। उन्हें सलाह दी जाएगी कि वे अपने वाहन को अधिकृत सर्विस सेंटर पर लेकर जाएँ। जहां खराब पार्ट की जाँच होगी। जरूरी होने पर कंपोनेंट बदला जाएगा और यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह मुफ्त होगी।

कंपनी ने इसे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया कदम बताया है और ग्राहकों से आग्रह किया है कि वे डीलरशिप से मिलने वाले कॉल या मैसेज का तुरंत जवाब दें।

Grand Vitara क्यों अहम मॉडल है?

Maruti Suzuki Grand Vitara भारतीय SUV और हाइब्रिड बाजार में एक बेहद लोकप्रिय विकल्प है।

कीमतें और इंजन ऑप्शन

ग्रैंड विटारा की कीमत 10.77 लाख से 19.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, जिसमें पेट्रोल, CNG और PHEV जैसे कई पावरट्रेन विकल्प मिलते हैं। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन, इसे और भी आकर्षक बनाता है। इसके मजबूत फीचर्स और वैरिएंट विकल्पों के कारण यह SUV कई भारतीय ग्राहकों की पसंद बनी हुई है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News