Maruti Sales: सिर्फ 8 दिन में ही कंपनी ने बेच डालीं 1.68 लाख गाड़ियां, विक्टोरिस और ग्रैंड विटारा हो रहीं हिट
GST 2.0 से हुई टैक्स कटौती से फेस्टिव डिस्काउंट का फायदा सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को मिल रहा है।
8 दिन में ही कंपनी ने बेच डालीं 1.68 लाख गाड़ियां
Maruti Delivers 1.65 Lakh Cars In First 8 Days: GST 2.0 से हुई टैक्स कटौती से फेस्टिव डिस्काउंट का फायदा सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को मिल रहा है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन की शुरुआत एक दशक में सबसे शानदार तरीके से की है। दरअसल, कंपनी ने त्योहार के पहले 8 दिनों में 1.65 लाख से ज्यादा कारों की डिलीवरी की है। उसे उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन खत्म होने से पहले बिक्री लगभग 2 लाख व्हीकल तक पहुंच जाएगी। कंपनी ने साफ किया है कि उसकी बुकिंग 3.50 लाख से ज्यादा यूनिट और लगभग 2.50 लाख डिलीवरी पेंडिंग हैं।
घरेलू सेल घटी फिर भी डिमांड बढ़ी
- सितंबर में कंपनी की घरेलू बिक्री में गिरावट आई। सितंबर 2024 की तुलना में 8.3% की गिरावट के साथ 1,35,711 यूनिट की डिलीवरी हुई।
- कंपनी को ये गिरावट लॉजिस्टिक्स के चलते हुई। दक्षिणी राज्यों की ओर जाने वाली खेपों के लिए, सप्लाई प्रोग्राम इसका प्रमुख कारण है।
- मारुति के लिए विक्टोरिस इस सीजन में मारुति की ऑर्डर बुक में सबसे ज्यादा योगदान देने वाली कारों में से एक रही है।
- इस कार की 25,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं, जिसके चलते इसका वेटिंग पीरियड करीब 10 सप्ताह तक बढ़ गई है।
- ग्रैंड विटारा ने भी फेस्टिव सीजन में हर दिन 500 से ज्यादा बुकिंग मिल रही हैं। कंपनी की SUV सेगमेंट में भारी उछाल आया।
- अप्रैल से अगस्त (5 महीने) की औसत की तुलना में बिक्री में 32% की ग्रोथ हुई और कुल बिक्री 1,32,820 यूनिट तक पहुंच गई।
विदेशी शिपमेंट में आई तेजी
भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चर कंपनी के लिए सितंबर में विदेशी शिपमेंट 52.2% बढ़कर 42,204 यूनिट का हो गया। इस ग्रोथ में इलेक्ट्रिक व्हीकल का अहम रोल रहा है। अगस्त और सितंबर के दौरान गुजरात प्लांट से कुल 6,068 इलेक्ट्रिक व्हीकल भेजे गए। वहीं, ई-विटारा को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाना है। इसका प्रोडक्शन कुछ समय पहले ही प्लांट में शुरू हुआ है।
विदेशी बाजार में हिट हुई मारुति
मारुति सुजुकी ने इस वित्त वर्ष में पहले ही 2.7 लाख से ज्यादा गाड़ियां विदेशी बाजारों में भेज चुकी है, जिससे वह इस साल के लिए 4 लाख व्हीकल के अपने घोषित निर्यात लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है। कंपनी ने सितंबर में रिकॉर्ड 1,120 व्हीकल का निर्यात किया गया। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसमें तेजी से इजाफा होगा।
(मंजू कुमारी)