Best SUV: मारुति सुजुकी ब्रेजा और निसान मैग्नाइट में कौन-सी कॉम्पैक्ट SUV है बेस्ट?

मारुति सुजुकी ब्रेजा और निसान मैग्नाइट के इंजन, फीचर्स और कीमत के आधार पर ग्राहकों के लिए इनमें से बेस्ट SUV चुनने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

Updated On 2025-12-16 19:56:00 IST

मारुति सुजुकी ब्रेजा और निसान मैग्नाइट में कौन-सी कॉम्पैक्ट SUV बेस्ट है 

Best SUV: भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और इस कैटेगरी में लगभग सभी प्रमुख वाहन निर्माता अपनी दमदार SUV पेश कर रहे हैं। इस सेगमेंट की चर्चित गाड़ियों में Maruti Brezza और Nissan Magnite शामिल हैं, जिनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। इंजन, फीचर्स और कीमत के आधार पर कौन-सी SUV आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है, आइए जानते हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

  • Maruti Brezza में 1.5-लीटर K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103.1 PS की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 48 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ Brezza 19.89 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 19.80 किमी/लीटर तक की माइलेज देती है।
  • वहीं Nissan Magnite में 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। यह SUV 72 PS और 100 PS की पावर के साथ 96 Nm और 160 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और CVT ट्रांसमिशन के विकल्प उपलब्ध हैं।

फीचर्स की तुलना

  • Maruti Brezza में इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, 9-इंच SmartPlay Pro+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, की-लेस एंट्री, रियर AC वेंट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, शार्क-फिन एंटीना और गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।
  • वहीं Nissan Magnite में की-लेस एंट्री, LED टेललैंप, 16-इंच अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, LED टर्न इंडिकेटर्स, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग, Android Auto, Apple CarPlay, PM 2.5 एयर फिल्टर, 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत की तुलना

Maruti Brezza की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹8.26 लाख है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट ₹13.01 लाख तक जाता है। वहीं Nissan Magnite की एक्स-शोरूम कीमत ₹5.61 लाख से शुरू होकर ₹8.48 लाख तक जाती है।

अगर आप बेहतर पावर, ज्यादा प्रीमियम फीचर्स और मारुति की भरोसेमंद सर्विस नेटवर्क चाहते हैं, तो Maruti Brezza एक बेहतर विकल्प हो सकती है। वहीं कम बजट में फीचर्स से भरपूर कॉम्पैक्ट SUV की तलाश है, तो Nissan Magnite ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी साबित होती है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News