Record Festive Bookings: मारुति ने एक दिन में 25000 तो हुंडई ने 11000 कार बेचीं, GST कटौती से बढ़ी डिमांड
नए गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) से ऑटोमोबाइस सेक्टर में गजब की तेजी देखने को मिल रही है। बता दें कि छोटी कारों पर मोदी सरकार ने GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया है।
By : ऑटोमोबाइल डेस्क
Updated On 2025-09-23 20:35:00 IST
मारुति ने एक दिन में 25000 कार बेचीं
Maruti and Hyundai Record Festive Bookings: नए गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) से ऑटोमोबाइस सेक्टर में गजब की तेजी देखने को मिल रही है। नया GST लागू होने के पहले ही दिन (22 सितंबर) कंपनियों को रिकॉर्ड बुकिंग मिली हैं। जुलाई 2017 में लागू होने के बाद से इनडायरेक्ट टैक्स व्यवस्था में यह पहला बड़ा चेंज भी है। इस टैक्स का सबसे बड़ा फायदा छोटी कार खरीदने वाले ग्राहकों को मिल रहा है। बता दें कि छोटी कारों पर मोदी सरकार ने GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया है।
पहले दिन कारों की बिक्री और बुकिंग का हाल
मारुति सुज़ुकी की बुकिंग
- कंपनी के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा, "GST कम होने के बाद ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
- पिछले 35 सालों में इस तरह का रिस्पॉन्स नहीं देखा। पहले ही दिन हमें 80,000 से ज्यादा पूछताछ मिलीं। वहीं, 25,000 से ज्यादा कार ग्राहको को सौंपी।
- कंपनी को इस बात की उम्मीद है कि वो जल्द ही 30,000 कारों की डिलीवरी करेगी। GST कम होने से छोटी कारों की बुकिंग में लगभग 50% की वृद्धि हुई है।
- कंपनी आने वाले दिनों में कुछ वैरिएंट का स्टॉक पूरी तरह खत्म कर सकती है। 18 सितंबर को GST दरों में कटौती के बाद कंपनी को 75,000 बुकिंग मिली हैं।
- एक अन्य आंकड़े से देखा जाए तो मारुति को हर दिन करीब 15,000 बुकिंग मिलीं है। ये कंपनी को मिलने वाली सामान्य से बुकिंग से करीब 50% ज्यादा है।
हुंडई और टाटा को बुकिंग
- हुंडई मोटर इंडिया के डायरेक्टर और COO तरुण गर्ग ने बताया कि नए GST कटौती से नवरात्रि के मौके पर कंपनी की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है।
- पहले ही हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने लगभग 11,000 डीलर बिलिंग दर्ज की, जो पिछले 5 सालों में कंपनी का एक दिन का बेस्त प्रदर्शन भी रहा।
- टाटा मोटर्स को भी नवरात्रि की शनदार शुरुआत की है। कंपनी ने पहल दिन 10,000 कारों की डिलीवरी की। वहीं, उसे 25,000 से ज्यादा पूछताछ भी मिलीं।
(मंजू कुमारी)