Maruti Alto K10: इस महीने आधे लाख से ज्यादा सस्ती मिल रही ये कार, कीमत ₹3.70 लाख से कम; देखें डिटेल

मारुति अपनी और देश की दूसरी सबसे सस्ती कार ऑल्टो K10 पर इस महीने शानदार डिस्काउंट दे रही है। मारुति के पोर्टफोलियो में सेलेरियो के बाद ऑल्टो K10 दूसरी सबसे सस्ती कार है।

Updated On 2025-11-12 19:49:00 IST

मारुति की इस कार पर आया डिस्काउंट

Maruti Alto K10 Dscounts November 2025: मारुति अपनी और देश की दूसरी सबसे सस्ती कार ऑल्टो K10 पर इस महीने शानदार डिस्काउंट दे रही है। मारुति के पोर्टफोलियो में सेलेरियो के बाद ऑल्टो K10 दूसरी सबसे सस्ती कार है। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 3,69,900 रुपए है। वहीं, नंवबर में इसे खरीदने पर 52,100 रुपए तक के फायदे भी मिलेंगे। कंपनी पिछले कुछ महीने से इस कार पर लगातार इतना ही डिस्काउंट दे रही है। अब इस कार में 6 एयरबैग की सेफ्टी स्टैंडर्ड तौर पर मिलती है।

मारुति ऑल्टो K10 का डिस्काउंट

ऑल्टो K10 पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो इस ऑफर में 25,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस (या 25,000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस) और 4,200 रुपए तक के एक्स्ट्रा डिस्काउंट शामिल हैं। कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से दिखाया है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

मारुति ऑल्टो K10 का इंजन

  • मारुति ने ऑल्टो K10 में न्यू-जेन K-सीरीज का 1.0-लीटर डुअल जेट, डुआल VVT इंजन दिया है।
  • ये 49kW(66.62PS)@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 24.90 km/l, मैनुअल वैरिएंट 24.39 km/l और CNG का माइलेज 33.85 kmpl है।

मारुति ऑल्टो K10 के फीचर्स

  • इस कार में 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले ही एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगनआर में दे चुकी है।
  • यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल को भी सपोर्ट कता है।
  • इसमें स्टियरिंग व्हील को भी नया डिजाइन दिया है। इसमें स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल दिया गया है।

मारुति ऑल्टो K10 की सेफ्टी

  • इस हैचबैक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन, रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलेगा।
  • इसमें प्री-टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने अब इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए हैं।
  • सुरक्षित पार्किंग के लिए इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसनिंग ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट भी दिया है।
  • इसे 6 कलर ऑप्शन स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सिल्की व्हाइट, सॉलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे में खरीद पाएंगे।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News