Mahindra New Goal: ऑटो सेक्टर में भारत से बाहर भी बजेगा महिंद्रा का डंका, जानें क्या है ग्लोबल विजन?
देश की लीडिंग ऑटो कंपनी महिंद्रा ने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म NU_IQ पेश किया है। इस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड 4 नई कारें पेश की जाएंगी। पहली कार 2027 में आएगी।
Mahindra New Goal: महिंद्रा ने पिछले दिनों बड़ा ऐलान करते हुए 4 नई कॉन्सेप्ट कारों से पर्दा उठाया और अपना नया इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म भी पेश किया है। इस प्लेटफॉर्म का नाम NU_IQ रखा गया है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि उस पर एक से ज्यादा प्रोडक्ट तैयार किए जा सकें। महिंद्रा इस प्लेटफॉर्म के जरिए इंटरनेशनल लेवल पर लग्जरी और प्रीमियम SUV सेगमेंट में कदम और मजबूत करने की योजना बना रही है।
महिंद्रा का ग्लोबल विज़न 2027
FY22 में कंपनी का कोर SUV सेगमेंट में मार्केट शेयर 19% था, जो पिछले 3 साल में 3 गुना बढ़ा है। FY25 में यह हिस्सा बढ़कर 30% हो गया है। वहीं, प्रीमियम SUV सेगमेंट में महिंद्रा का ग्लोबल मार्केट शेयर फिलहाल 5% है। NU_IQ प्लेटफॉर्म पर बनने वाले नए मॉडल्स से कंपनी का मकसद इस पकड़ को और मजबूत करना है।
4 नई कॉन्सेप्ट कारें पेश
नए प्लेटफॉर्म के साथ महिंद्रा ने Vision.T, Vision.SXT, Vision.X और Vision.S कॉन्सेप्ट कारें पेश की हैं। इस सीरीज की पहली कार 2027 में लॉन्च होगी। सभी कॉन्सेप्ट कारें पूरी तरह NU_IQ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं।
Mahindra Vision.X
यह कार स्पोर्टी डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ आएगी। इसका लक्ष्य ग्लोबल SUV मार्केट में सीधी टक्कर देना है।
Mahindra Vision.S
इसमें बॉक्सी सिल्हूट के साथ मॉडर्न लुक मिलेगा। फ्रंट में ट्विन पीक लोगो, वर्टिकल LED लाइट्स और नया L-शेप हेडलाइट डिज़ाइन देखने को मिलेगा।
ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार
इन कॉन्सेप्ट कारों में ऑफ-रोडिंग की क्षमताएं भी दी गई हैं। इसमें रूफ-माउंटेड लाइट्स, मजबूत बंपर, प्लास्टिक क्लैडिंग, बड़े व्हील आर्च, फ्लश डोर हैंडल, स्लिम ORVMs और नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स शामिल हैं।
(मंजू कुमारी)