Electric SUV: महिंद्रा ने शुरू की BE 6 बैटमैन एडिशन की डिलीवरी, जानें कीमत और फीचर्स
महिंद्रा ने ग्राहकों ने लिमिटेड एडिशन एसयूवी की डिलीवरी का जश्न मनाया। इस मौके पर बच्चों के लिए बैटमैन-थीम पर आधारित मजेदार एक्टिविटीज रखी गईं।
महिंद्रा ने अपनी खास इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्र बीई 6,बैटमैन एडिशन की ऑफिशियली डिलीवरी शुरू कर दी है।
Electric SUV: महिंद्रा ने अपनी खास इलेक्ट्रिक एसयूवी (Mahindra BE 6) बैटमैन एडिशन की ऑफिशियली डिलीवरी शुरू कर दी है। मुंबई में आयोजित एक इवेंट में पहली 16 यूनिट्स ग्राहकों को सौंपी गईं। इस मौके पर 100 से ज्यादा मेहमान मौजूद थे, जिनमें एक्टर सनी सिंह और आकांक्षा सिंह भी शामिल रहे। बच्चों के लिए बैटमैन-थीम पर आधारित मजेदार एक्टिविटीज रखी गईं, जबकि ग्राहकों ने लिमिटेड एडिशन एसयूवी की डिलीवरी का जश्न मनाया। खास आकर्षण यह रहा कि हर खरीदार को वॉर्नर ब्रदर्स की ओर से एक कस्टमाइज्ड बैटमैन हैम्पर भी भेंट किया गया।
लिमिटेड एडिशन, खास डिजाइन
- BE 6 बैटमैन एडिशन में सैटिन ब्लैक एक्सटीरियर के साथ कस्टम बैटमैन डीकल्स और “BE 6 × The Dark Knight” बैजिंग दी गई है। इसमें R20 अलॉय व्हील्स और अल्केमी गोल्ड फिनिश वाले सस्पेंशन पार्ट्स शामिल हैं। हब कैप्स, विंडो और रियर विंडशील्ड पर बैट लोगो, साथ ही इन्फिनिटी रूफ और नाइट ट्रेल कार्पेट लैंप्स भी मौजूद हैं।
- केबिन के अंदर स्वेड और लेदर अपहोल्स्ट्री पर गोल्ड सेपिया स्टिचिंग दी गई है। स्टीयरिंग व्हील, कंट्रोलर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक पर गोल्ड एक्सेंट्स हैं। डैशबोर्ड पर लिमिटेड एडिशन की पहचान दर्शाने वाली खास नंबर प्लेट लगी है। इंफोटेनमेंट सिस्टम में बैटमैन वेलकम एनीमेशन है, जबकि की-फॉब और बूस्ट बटन तक को बैटमैन थीम में डिजाइन किया गया है।
पावर और रेंज
BE 6 बैटमैन एडिशन पैक थ्री वेरिएंट पर आधारित है। इसमें 79 kWh की बैटरी पैक लगी है, जो सिंगल चार्ज पर 682 किमी तक की रेंज देती है। इसका पावर आउटपुट 285 bhp और टॉर्क 380 Nm है। इसमें 175 kW की DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है, जिससे बैटरी केवल 20 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज हो जाती है। इसके अलावा स्टैंडर्ड 59 kWh वेरिएंट 230 bhp की पावर देता है, जबकि दोनों वेरिएंट्स का टॉर्क आउटपुट समान है।
(मंजू कुमारी)