KTM Bike: केटीएम भारत में लॉन्च करेगी 390 Adventure R बाइक, जानें खासियतें
केटीएम ने ऑफ-रोडिंग के लिए KTM 390 Adventure R को स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हुए बड़े हार्डवेयर अपग्रेड दिए हैं। यह हाईवे के साथ ऑफ-रोड राइडिंग के लिए ज्यादा उपयुक्त होगी।
केटीएम 390 Adventure R बाइक भारत में लॉन्च करेगी
KTM Bike: केटीएम भारत में अपनी एडवेंचर बाइक लाइन-अप को और मजबूत करने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही KTM 390 Adventure R को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। यह मोटरसाइकिल उन राइडर्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जिन्हें स्टैंडर्ड 390 Adventure से ज्यादा ऑफ-रोड क्षमता और हार्डकोर सेट-अप की जरूरत होती है।
KTM 390 Adventure R का इंजन
नई KTM 390 Adventure R में कंपनी का 399cc सिंगल-सिलेंडर LC4c इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 45.2 hp की पावर और 39 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच मिलेगा, जिससे हाईवे के साथ-साथ ऑफ-रोड राइडिंग भी आसान होगी। यही पावर यूनिट KTM की मिड-साइज परफॉर्मेंस बाइक्स में भी इस्तेमाल की जाती है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस और भरोसेमंदी पर सवाल नहीं उठता।
ऑफ-रोडिंग के लिए बड़े हार्डवेयर अपग्रेड
- KTM 390 Adventure R को स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं इसके ऑफ-रोड फोकस्ड हार्डवेयर। इसमें आगे 21-इंच और पीछे 18-इंच का व्हील सेट-अप मिलेगा, जो ट्रेल और खराब रास्तों के लिए बेहतर माना जाता है।
- इस बाइक में 230 mm का सस्पेंशन ट्रैवल दिया गया है, जो पहले 200 mm था। वहीं इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 272 mm और सीट हाइट 870 mm होगी। इन बदलावों से साफ है कि यह बाइक कठिन ऑफ-रोड कंडीशन्स में ज्यादा सक्षम साबित होगी।
एडवांस सस्पेंशन और टेक्नोलॉजी
- इंटरनेशनल-स्पेक KTM 390 Adventure R में हेवी-ड्यूटी स्पोक्ड व्हील्स और Mitas Enduro Trail E07+ टायर्स मिलते हैं। हालांकि भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल में टायर स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
- सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो फ्रंट में 43 mm WP Apex Open Cartridge फोर्क मिलेगा, जिसमें कंप्रेशन और रिबाउंड एडजस्टमेंट की सुविधा होगी। रियर में WP Apex स्प्लिट पिस्टन शॉक दिया जाएगा। यह सेटअप प्रो-लेवल ऑफ-रोड कंट्रोल देने के लिए तैयार किया गया है।
कीमत और सेगमेंट में पोजिशन
KTM ने फिलहाल कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि KTM 390 Adventure R की एक्स-शोरूम कीमत करीब ₹4 लाख हो सकती है। लॉन्च के बाद KTM की 390 Adventure रेंज पूरी हो जाएगी, जिसमें 390 Adventure X, स्टैंडर्ड 390 Adventure और 390 Adventure R शामिल होंगी। आने वाले समय में जब BMW F 450 GS 2026 में बाजार में उतरेगी, तब यह एडवेंचर बाइक सेगमेंट और भी ज्यादा रोमांचक हो जाएगा।
(मंजू कुमारी)