Discount Offer: कावासाकी एडवेंचर टूरर Versys-X 300 बाइक पर भारी डिस्काउंट, जानें डिटेल

कावासाकी ने अपनी नई Versys-X 300 मोटरसाइकिल पर बंपर छूट का ऐलान किया है। ग्राहकों के लिए यह ऑफर केवल 31 दिसंबर 2025 तक वैलिड है।

Updated On 2025-12-20 18:47:00 IST

कावासाकी Versys-X 300 पर ₹25,000 का डिस्काउंट ऑफर किया

Discount Offer: कावासाकी ने अपनी एंट्री-लेवल एडवेंचर टूरर Versys-X 300 पर साल के अंत में आकर्षक डिस्काउंट ऑफर किया है। यह मोटरसाइकिल फिलहाल ₹3.49 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बिक रही है, लेकिन अब इस पर फ्लैट ₹25,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर के बाद Versys-X 300 की प्रभावी कीमत घटकर ₹3.24 लाख रह जाती है।

यह ऑफर केवल 31 दिसंबर 2025 तक वैलिड है और MY2025 वेरिएंट पर लागू होता है। कावासाकी के अनुसार, यह डिस्काउंट भी वाउचर के रूप में दिया जा रहा है, जिसे खरीद के समय सीधे मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत पर रिडीम किया जा सकता है।

इंजन और परफॉर्मेंस

Versys-X 300 में Ninja 300 से लिया गया 296 cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 11,500 rpm पर 39.45 bhp की पावर और 10,000 rpm पर 25.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह मोटर OBD-2B कम्प्लायंट है और इसमें असिस्ट व स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

साइज, सस्पेंशन और हार्डवेयर

Kawasaki Versys-X 300 में 17 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और यह आगे 19-इंच तथा पीछे 17-इंच के स्पोक व्हील्स पर चलती है। सस्पेंशन के लिए इसमें आगे 41 mm का टेलिस्कोपिक फोर्क मिलता है, जो 130 mm का ट्रैवल देता है, जबकि पीछे 148 mm ट्रैवल वाला मोनोशॉक दिया गया है। इस एडवेंचर टूरर का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm है, सीट की ऊंचाई 815 mm रखी गई है और इसका कर्ब वेट 175 किलोग्राम है।

फीचर्स और सेफ्टी

फीचर्स की बात करें तो Versys-X 300 में गियर पोजीशन इंडिकेटर के साथ डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टैंडर्ड ड्यूल-चैनल ABS जैसे जरूरी फीचर्स दिए गए हैं।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News