Kawasaki Bike: कावासाकी की Ninja 125 और Z125 अपडेटेड लुक में पेश, जानें कलर ऑप्शन

कावासाकी ने दोनों एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल्स को नए कलर ऑप्शन और ग्राफिक्स के साथ पेश किया है। इनके इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Updated On 2025-09-21 15:00:00 IST

 कंपनी ने अपनी एंट्री-लेवल बाइक्स Kawasaki Ninja 125 और Z125 के अपडेटेड वर्जन पेश किए हैं।

Kawasaki Bike: दुनियाभर में कारों के साथ-साथ मोटरसाइकिल का भी बड़ा क्रेज है। इसी वजह से कई टू-व्हीलर निर्माता अलग-अलग सेगमेंट में बाइक्स पेश करते हैं। Kawasaki भी इस सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ रखती है। हाल ही में कंपनी ने अपनी एंट्री-लेवल बाइक्स Kawasaki Ninja 125 और Z125 के अपडेटेड वर्जन पेश किए हैं।

क्या बदला 2025 अपडेट में?

दोनों मोटरसाइकिल्स को इस बार नए कलर ऑप्शन और ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है। अब ये बाइक्स तीन कलर कॉम्बिनेशन- कैंडी लाइम ग्रीन + मेटैलिक स्पार्क ब्लैक, पर्ल स्टॉर्म ग्रे + एबोनी और लाइम ग्रीन + मेटैलिक ग्रेफाइट ग्रे में उपलब्ध होंगी। ध्यान देने वाली बात है कि इनके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अपडेटेड रूप में पेश की गई ये बाइक्स खास तौर पर यूरोपियन मार्केट में काफी लोकप्रिय हैं।

डिजाइन और फीचर्स

इन बाइक्स का डिजाइन काफी शार्प और स्पोर्टी है, जो कावासाकी की बड़ी Ninja और Z सीरीज से प्रेरित है। इनमें ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ABS ब्रेकिंग सिस्टम, 17-इंच अलॉय व्हील्स और फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा, इनकी सीट हाइट 785 mm है और वजन करीब 150 किलोग्राम रखा गया है, जो शुरुआती राइडर्स के लिए इन्हें संतुलित और आसान बनाता है।

इंजन और परफॉर्मेंस

इन दोनों बाइक्स में 125cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 10,000 rpm पर 15 bhp की पावर और 7,700 rpm पर 11.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है। हल्के ट्रेलिस फ्रेम की बदौलत इनकी हैंडलिंग आसान रहती है और राइडिंग एक्सपीरियंस स्मूद तथा कंट्रोल्ड महसूस होता है।

कीमत

ब्रिटेन में Kawasaki Ninja 125 और Z125 की कीमत 4,299 से 4,699 यूरो के बीच रखी गई है। भारतीय बाजार में इसका मूल्य लगभग 4.3 लाख से 5 लाख रुपए के बराबर बैठता है।

नई Kawasaki Ninja 125 और Z125 उन राइडर्स के लिए शानदार विकल्प हैं जो A1 लाइसेंस कैटेगरी में आते हैं और पहली बार कावासाकी की परफॉर्मेंस बाइकिंग दुनिया का अनुभव करना चाहते हैं।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News