Jeep Compass: कंपनी ने अपनी इस SUV का ट्रैक एडिशन किया लॉन्च, लग्जरी इंटीरियर और दमदार फीचर्स मिलेंगे

जीप इंडिया ने अपनी पॉपुलर और सबसे ज्यादा बकने वाली कंपास SUV का नया ट्रैक एडिशन लॉन्च किया है। ये इस प्रीमियम SUV का एक लिमिटेड वर्जन है।

Updated On 2025-10-08 18:37:00 IST

कंपनी ने अपनी इस SUV का ट्रैक एडिशन किया लॉन्च

Jeep Compass Track Edition launched: जीप इंडिया ने अपनी पॉपुलर और सबसे ज्यादा बकने वाली कंपास SUV का नया ट्रैक एडिशन लॉन्च किया है। ये इस प्रीमियम SUV का एक लिमिटेड वर्जन है। इसमें स्टाइलिश डिजाइन के साथ लग्जरी फीचर्स मिलेंगे। फ्लैगशिप कंपास मॉडल S पर बेस्ड ट्रैक एडिशन में एक्सटीरियर डिटेलिंग के साथ इंटीरियर का कॉम्बिनेशन है। कंपास ट्रैक एडिशन भारत में सभी जीप डीलरशिप पर उपलब्ध है। इसकी बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत 26.78 लाख रुपए है।

जीप कम्पास ट्रैक एडिशन का डिजाइन और इंटीरियर

  • इसमें सिग्नेचर हुड डेकल्स, ग्रिल और बैज पर पियानो ब्लैक एक्सेंट और एक्सक्लूसिव ट्रैक एडिशन बैजिंग के साथ आती है।
  • इसमें 18-इंच के डायमंड-कट टेक ग्रे एलॉय व्हील्स हैं, जो इसे सड़क पर एक बेहतर और स्पोर्टी लुक देते हैं।
  • टुपेलो लेदरेट सीट, डार्क एस्प्रेसो स्मोक क्रोम फिनिश और स्प्रूस बेज कंट्रास्ट स्टिचिंग केबिन को प्रीमियम टच देते हैं।
  • कार के अंदर उभरी हुई जीप ब्रांडिंग, कॉर्टिना लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और पियानो ब्लैक इन्सर्ट देखने को मिलता है।
  • कम्फर्ट के लिए इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1-इंच यूकनेक्ट 5 इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
  • कार में 10.25-इंच डिजिटल TFT क्लस्टर, डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ और 8-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल वेंटिलेटेड सीट दी हैं।

जीप कम्पास ट्रैक एडिशन का इंजन

  • इसमें में 2.0-लीटर मल्टीजेट II टर्बो डीजल इंजन दिया है, जो 170 बीएचपी और 350 एनएम का टॉर्क देता है।
  • इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है। इसे 2WD और 4WD दोनों ऑप्शन में चुन पाएंगे।
  • इस सेगमेंट में पहली बार 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल रहा है। जिससे ये SUV और भी बेहतर बन जाती है।

कमाल के सेफ्टी फीचर्स

जीप का ट्रैक एडिशन 50 से ज्यादा स्टैंडर्ड और उपलब्ध सुरक्षा फीचर्स के साथ सेफ्टी पर ब्रांड के फोकस को जारी रखता है। इनमें ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ऑल-स्पीड ट्रैक्शन कंट्रोल और एडवांस्ड ब्रेक असिस्ट शामिल हैं। ये सभी फीचर्स पैसेंजर्स को बेहतर सेफ्टी देते हैं। इसका मुकाबला टाटा हैरियर, महिंद्रा XUV700, हुंडई टक्शन और स्कोडा कुशाक से होता है।

जीप कम्पास ट्रैक एडिशन की कीमतें

  • कम्पास ट्रैक MT वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 26.78 लाख रुपए है।
  • कम्पास ट्रैक AT वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 28.64 लाख रुपए है।
  • कम्पास ट्रैक AT 4x4 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 30.58 लाख रुपए है।
  • कंपनी इस कार के सभी वैरिएंट के साथ 8,200 रुपए का AXS पैक भी दे रही है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News