India Made Luxury Car: भारत में तैयार हुंडई की ये कार मर्सिडीज, BMW, ऑडी को देगी सीधी टक्कर

भारतीय बाजार की लग्जरी कारों के कम ऑप्शन हैं। या यूं कहा जाए कि लिमिटेड कंपनियों ही कार बेच रही हैं। इसमें भी लगभग सभी कंपनी देश के बाहर की हैं।

Updated On 2025-10-19 22:29:00 IST

भारत में तैयार होगी लग्जरी कार 

India Made Hyundai Genesis Luxury Cars: भारतीय बाजार की लग्जरी कारों के कम ऑप्शन हैं। या यूं कहा जाए कि लिमिटेड कंपनियों ही कार बेच रही हैं। इसमें भी लगभग सभी कंपनी देश के बाहर की हैं। जैसे, जर्मनी की मर्सिडीज-बेंज, BMW और ऑडी शामिल हैम। वहीं, स्वीडिश वोल्वो, इतालवी मसेरती, ब्रिटिश जगुआर और लैंड रोवर जैसी कंपनियां शामिल हैं। अल्फा रोमियो, इनफिनिटी, एक्यूरा, कैडिलैक, लिंकन, जेनेसिस और अन्य ब्रांड फिलहाल भारत में नहीं है। अब इस सेगमेंट में भारतीय मॉडल की एंट्री होने वाली है।

दरअसल, हुंडई ने साफ किया है कि कंपनी भारत में जेनेसिस लग्जरी कार ब्रांड लॉन्च करेगी। इसे 2027 के करीब लाया जा सकता है। इस डेवलपमेंट की सबसे अच्छी बात यह है कि भारत में लॉन्च होने वाली जेनेसिस लग्जरी कारों को आकर्षक कीमत पर सीकेडी (CKD) के जरिए स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा। हालांकि, अभी इस कार को लेकर किसी तरह की डिटेल सामने नहीं आई है।

जेनेसिस लग्जरी कार ब्रांड

  • जेनेसिस लग्जरी कार ब्रांड दक्षिण कोरिया से है। यह हुंडई मोटर समूह के कॉर्पोरेट अम्ब्रेला के अंतर्गत आता है।
  • जेनेसिस को लग्जरी और कीमत के बीच सही संतुलन बनाने के लिए जाना जाता है, जो भारत जैसे बाजार में संभावना तलाश रही है।
  • जेनेसिस के साथ हुंडई का लक्ष्य भारत में वर्तमान में चल रहे लग्जरी ब्रांडों को कड़ी टक्कर देना है।
  • जेनेसिस इंडिया का लॉन्च प्रमुख ऑटोमोटिव बाजारों में विस्तार रणनीति का एक हिस्सा है।

जेनेसिस लग्जरी के मॉडल

पिछले 8 सालों में जेनेसिस ने G70, G80 और G90 सेडान, GV70 और GV80 ICE SUVs और GV60 EV और GV70 EV जैसे मॉडलों सहित 10 लाख यूनिट की बिक्री हासिल की है। इस लिस्ट में आने वाले दिनों में इजाफा होने की उम्मीद है।

CKD किट के तौर पर भारत में एंट्री

  • हुंडई जेनेसिस CKD रूट अपना सकती है, जिसमें व्हीकल को CKD किट के रूप में लाया जाएगा और फिर भारत में असेंबल किया जाएगा।
  • सप्लाई सीरीज और स्थानीय विक्रेताओं के आधार पर कंपनी पूरी तरह से लोकल मैन्युफैक्चरिंग भी अपना सकती है।
  • कंपनी जेनेसिस ब्रांड के साथ भारतीय ग्राहकों के लिए 'एलिवेटेड लग्जरी' का वादा कर रही है। हालांकि, मॉडल का खुलासा नहीं किया है।
  • माना जा रहा है कि जेनेसिस पोर्टफोलियो में GV80 SUV शामिल होने की संभावना है, जिसे भारत में कई मौकों पर देखा गया है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News