MLFF Tolling System: अब टोल पर नहीं होगी गाड़ी की रफ्तार धीमी, ना लगेगा ट्रैफिक; शुरू हो रहा ये नया सिस्टम
सरकार देश के टोल प्लाजा सिस्टम को आसान बनाने के लिए कई अलग-अलग तरह के काम कर रही है। 15 अगस्त को लॉन्च हुआ सालाना टोल पास इसका एक उदाहरण भी है।
India First Multi Lane Free Flow Tolling System: सरकार देश के टोल प्लाजा सिस्टम को आसान बनाने के लिए कई अलग-अलग तरह के काम कर रही है। 15 अगस्त को लॉन्च हुआ सालाना टोल पास इसका एक उदाहरण भी है। ऐसे में अब भारत के नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा पर लंबी कतारों को रोकने और गाड़ियों की रफ्तार बनी रहने के लिए नया सिस्टम शुरू करने वाली है। दरअसल, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने देश का पहला मल्टी-लेन फ्री-फ्लो (MLFF) टोलिंग सिस्टम शुरू करने का बड़ा ऐलान किया है। इस सिस्टम की शुरुआत गुजरात के चोरयासी टोल प्लाजा (NH-48) से होगी, जहां गाड़ियां बिना रुके टोल भर सकेंगी।
MLFF टोलिंग सिस्टम
>> MLFF एक हाई-टेक टोलिंग सिस्टम है, जिसमें टोल लेने के लिए RFID रीडर और ANPR कैमरे (Automatic Number Plate Recognition) लगे होंगे। गाड़ी गुजरते समय कैमरे आपके FASTag और रजिस्ट्रेशन नंबर को स्कैन करेंगे, इसके बाद तुरंत ही टोल की रकम कट जाएगी। वहीं, ड्राइवर को बिना रुके, बिना बैरियर, स्मूथ जर्नी मिलेगी। इससे न सिर्फ जाम और समय की बर्बादी कम होगी, बल्कि ईंधन की बचत और प्रदूषण में कमी भी आएगी।
>> पहला मल्टी-लेन फ्री-फ्लो सिस्टम गुजरात के चोरयासी टोल प्लाजा (NH-48) पर लगाया जाएगा। इसके बाद हरियाणा के घरौंडा टोल प्लाजा (NH-44) पर भी इसे लागू किया जाएगा। NHAI का लक्ष्य है कि 2025-26 में लगभग 25 टोल प्लाजा पर इस सिस्टम को लागू किया जाए। कुल मिलाकर अब टोल प्लाजा पर न बैरियर लगेगा, न गाड़ी रोकनी पड़ेगी, बस फास्टैग और नंबर प्लेट से ऑटोमैटिक पेमेंट हो जाएगा।
MLFF सिस्टम से कई फायदे मिलेंगे
इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) ने ICICI बैंक के साथ इस सिस्टम को लागू करने के लिए करार किया है। समझौते पर हस्ताक्षर नई दिल्ली में हुए, जिसमें NHAI चेयरमैन संतोष कुमार यादव और ICICI बैंक व IHMCL के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस सिस्टम में कई खास बातें शामिल की गई हैं। जैसे-
=> गाड़ी की रफ्तार कम नहीं होगी या स्टॉप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
=> जाम कम होने से पेट्रोल-डीजल की बचत होगी।
=> एक्स्ट्रा इडलिंग नहीं होगी।
=> चोरी और गड़बड़ी की संभावना कम हो जाएगी।
=> भारत के हाईवे और भी स्मार्ट और मॉडर्न बनेंगे।
भारत में टोलिंग सिस्टम का चेहरा बदलेगा
NHAI चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने कहा कि MLFF सिस्टम भारत में टोलिंग का चेहरा बदल देगा। यह एक यूजर-फ्रेंडली, पारदर्शी और तकनीक-आधारित व्यवस्था है, जो आने वाले समय में पूरे देश में लागू होगी। अब टोल प्लाजा पर लंबी लाइनें और बैरियर से मुक्ति मिलने वाली है। अगर MLFF सिस्टम सही तरह से काम करता है, तो यह भारतीय हाइवे नेटवर्क के लिए गेम-चेंजर साबित होगा।
(मंजू कुमारी)