Crash Test: नेक्स्ट जनरेशन ऑडी क्यू3 ने रचा इतिहास, Euro NCAP में मिली 5* सेफ्टी रेटिंग

नई Q3 का मुकाबला सीधे BMW X1 और Mercedes-Benz GLA से होगा और फीचर, परफॉर्मेंस व टेक्नोलॉजी के मामले में यह दोनों प्रतिद्वंद्वियों से ज्यादा एडवांस नजर आएगी।

Updated On 2025-10-25 19:34:00 IST

ऑडी क्यू3 को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली 

Crash Test: भारत में ऑडी का अगला बड़ा लॉन्च नई पीढ़ी की Q3 SUV होगी, जिसे कुछ महीने पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किया गया था। हाल ही में इस नई Q3 की नीलामी पूरी हो चुकी है, और इसे Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। हालांकि इसके कूपे-स्टाइल स्पोर्टबैक एडिशन का अलग से परीक्षण नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि भारत में आने वाला यह मॉडल भी समान रेटिंग प्राप्त करेगा।

Euro NCAP टेस्ट रिज़ल्ट्स — सेफ्टी में शानदार प्रदर्शन

  • टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, ऑडी Q3 का पैसेंजर कम्पार्टमेंट फ्रंटल ऑफसेट क्रैश में पूरी तरह स्थिर रहा। चालक और आगे की सीट पर बैठे यात्री दोनों के घुटनों और जांघों को बेहतरीन सुरक्षा मिली। विभिन्न आकार और स्थिति में बैठे यात्रियों के लिए भी सुरक्षा का स्तर समान पाया गया।
  • फुल-विड्थ रिगिड बैरियर टेस्ट में छाती की सुरक्षा “नाममात्र” स्तर पर रही, जबकि टेस्ट डमी के पेल्विस का थोड़ा नीचे खिसकना (‘सबमरीनिंग’) दर्ज किया गया, जिसके लिए अंक काटे गए।
  • साइड बैरियर और पोल इम्पैक्ट टेस्ट में वाहन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया — शरीर के सभी महत्वपूर्ण हिस्सों की सुरक्षा “अच्छी” दर्ज की गई, जिससे इसे इस खंड में पूर्ण अंक मिले। पीछे से टक्कर की स्थिति में सीट और हेडरेस्ट डिजाइन ने भी व्हिपलैश इंजरी से प्रभावी सुरक्षा प्रदान की।

नई सेफ्टी टेक्नोलॉजी

नई Q3 में ऑडी की एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी शामिल है, जिसमें ई-कॉल सिस्टम (दुर्घटना की स्थिति में ऑटोमेटिक इमरजेंसी अलर्ट), और अन्य ADAS फीचर्स (ड्राइवर असिस्ट सिस्टम्स) भी मौजूद हैं, जिन्होंने टेस्टिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया। परिणामस्वरूप, एडल्ट सेफ्टी में 35 अंक (87%), चाइल्ड सेफ्टी में 42.5 अंक (86%), और पैदल यात्रियों व साइकिल चालकों की सुरक्षा में 51 अंक (80%) हासिल किए।

भारत में लॉन्च — 2026 की शुरुआत में संभावित

नई जनरेशन की Audi Q3 (तीसरी पीढ़ी) भारत में अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है। यह कार ऑडी के लिए कई “पहली बार” वाले फीचर्स लेकर आएगी — जैसे मैट्रिक्स LED और OLED लाइटिंग टेक्नोलॉजी, माइल्ड-हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प, और बिल्कुल नया इंटीरियर डिजाइन।

कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी के साथ, नई Q3 का मुकाबला सीधे BMW X1 और Mercedes-Benz GLA से होगा — और फीचर, परफॉर्मेंस व टेक्नोलॉजी के मामले में यह दोनों प्रतिद्वंद्वियों से अधिक आधुनिक और एडवांस नजर आएगी।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News