Hyundai Verna फेसलिफ्ट फिर स्पॉट: नई डिजाइन, हाई-टेक इंटीरियर; 2026 की शुरुआत में होगी लॉन्च

हुंडई की वरना फेसलिफ्ट (Hyundai Verna Facelift) को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रैप किए गए टेस्ट मॉडल में कई चेंजेस देखने को मिलेंगे।

Updated On 2025-12-18 17:18:00 IST

एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी ये लग्जरी सेडान

Hyundai Verna Facelift: हुंडई की वरना फेसलिफ्ट को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रैप किए गए टेस्ट मॉडल में कई चेंजेस देखने को मिलेंगे। सामने आई स्पाई फोटोज से पता चलता है कि इसका ओवरऑल लुक कैसा हो सकता है। इससे पहले इसे साउथ कोरिया की सड़कों पर देखा गया था।

कुछ ही सप्ताह पहले भारत में कैमोफ्लाज्ड प्रोटोटाइप टेस्टिंग करते देखे गए थे। नई स्पाई फोटोज इस बात का इशारा करते हैं कि हुंडई अपनी पॉपुलर मिड-साइज सेडान 2026 की शुरुआत में लॉन्च की जाएगी। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।

Hyundai Verna Facelift का डिजाइन और एक्सटीरियर

  • इसमें वर्टिकल हेडलाइट यूनिट्स, बदले हुए टेल लाइट्स और रीडिजाइन किए गए एलॉय व्हील्स मिलते हैं। डोर के हैंडल अभी भी उसी पुराने डिजाइन के हैं। इस सेडान में डुअल-स्क्रीन कर्व्ड क्लस्टर भी मिलता है। इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले होंगे।
  • इसके अलावा, हल्का सा दिखने वाला स्टीयरिंग व्हील बताता है कि यह नई वेन्यू से लिया गया है। इसका मतलब है कि वरना फेसलिफ्ट में नए अपहोल्स्ट्री और इंटीरियर कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें सॉफ्ट-टच मटीरियल के साथ डुअल-टोन फिनिश मिल सकती है।
  • टेस्ट म्यूल में एक नया D-कट स्टीयरिंग व्हील भी दिखा, जो स्लिम और मॉडर्न डिजाइन में है। यह फिर से नई हुंडई सिबलिंग्स से प्रेरित है। इन बदलावों से वरना का केबिन एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाएगा और इसमें ज्यादा प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक टच आएगा।
  • इंडिया और साउथ कोरिया दोनों में प्रोटोटाइप टेस्टिंग के साथ ऐसा लगता है कि फेसलिफ्ट डेवलपमेंट के एडवांस्ड स्टेज में है। ग्लोबल रिवील 2025 के बीच में कभी भी हो सकता है, जिसके बाद 2025 के आखिर में या 2026 की शुरुआत में इंडिया में लॉन्च किया जाएगा।

Hyundai Verna Facelift: इन डिटेल का भी हुआ खुलासा

  • साउथ कोरिया से मिली नई फोटोज में एक रेड कलर की वरना टेस्ट म्यूल दिखा, जो आगे और पीछे से बहुत ज्यादा कैमोफ्लाज्ड है, लेकिन साइड प्रोफाइल खुली हुई है। खास बात यह है कि यहां दिख रहे एलॉय व्हील्स अभी के इंडिया-स्पेक वरना जैसे ही हैं।
  • यह भारत में देखे गए प्रोटोटाइप जैसा ही है, जिससे कन्फर्म होता है कि हुंडई दोनों मार्केट में एक साथ टेस्टिंग कर रही है। मिरर, ग्लासहाउस, बेल्टलाइन और कैरेक्टर लाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें हल्के कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिलेंगे।
  • इसमें पीछे की तरफ कैमोफ्लाज टेल-लैंप डिटेलिंग को छिपाता है, लेकिन कनेक्टेड LED टेललैंप, जो अब वरना का ट्रेडमार्क है, इसे शार्प इंटरनल ग्राफिक्स के साथ जारी रहने की उम्मीद है। स्पोर्टी फास्टबैक-स्टाइल रूफलाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
  • फेसलिफ्ट में एक नया ग्रिल, अपडेटेड LED हेडलैंप, नया DRL सिग्नेचर और रिवाइज्ड बंपर डिजाइन मिलने की उम्मीद है। सबसे बड़ा अपडेट केबिन के अंदर होने की उम्मीद है। पहले की इंडियन स्पाई शॉट्स में एक नया कर्व्ड डुअल-स्क्रीन सेटअप दिखाया गया था।
  • ये 2025 हुंडई वरना में पेश किए गए सेटअप जैसा ही है। अभी की वरना में पहले से ही दो 10.25-इंच स्क्रीन हैं, लेकिन फेसलिफ्ट में डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले, नया, ज्या क्लियर यूजर इंटरफेस, फास्ट सॉफ्टवेयर और बेहतर ग्राफिक्स जैसे अपग्रेड हो सकते हैं।

Hyundai Verna Facelift का इंजन

  • इसके पावरट्रेन में बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन (115 PS / 143.8 Nm) मिलेगा, जो 6MT / IVT गियरबॉक्स से लैस है। वहीं, 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल (160 PS / 253 Nm) मिलेगा, जो 6MT / 7-speed DCT गियरबॉक्स से लैस है।
  • वहीं, एक अन्य ऑप्शन में 1.5-लीटर MPi पेट्रोल (115 PS / 143.8 Nm) मिलेगा, जो 6MT / IVT गियरबॉक्स से लैस है। जबकि, 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन (160 PS / 253 Nm) मिलेगा, जो 6MT / 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से लैस है।

Hyundai Verna Facelift की सेफ्टी

  • इसे 5-स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग मिली है। 2026 फेसलिफ्ट के लिए, हुंडई से ADAS लेवल 2 सुइट को बढ़ाने की उम्मीद है। नए मॉडल्स में देखे गए अपग्रेड्स की तरह, बेहतर एक्यूरेसी के लिए सेंसर और सॉफ्टवेयर को बेहतर बना सकती है।
  • मौजूदा ADAS की फीचर्स में फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अवॉइडेंस और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग शामिल हैं।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News