Hyundai Venue: भारतीय बाजार में कमाल कर रही ये SUV, पिछले 6 महीने में रिकॉर्ड 49,978 यूनिट बेच डालीं
हुंडई के लिए क्रेटा नंबर-1 कार है, लेकिन इसके बाद जिसका दबदबा कायम है उसका नाम वेन्यू है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,26,381 रुपए हो गई है।
By : ऑटोमोबाइल डेस्क
Updated On 2025-10-18 21:43:00 IST
6 महीने में रिकॉर्ड 49,978 यूनिट बिकी
Hyundai Venue became company second best selling car: हुंडई के लिए क्रेटा नंबर-1 कार है, लेकिन इसके बाद जिसका दबदबा कायम है उसका नाम वेन्यू है। दरसल, पिछले 6 महीने यानी अप्रैल से सितंबर के दौरान इसकी 49,978 यूनिट बिक चुकी हैं। यानी हर महीने इसे 8,329 ग्राहक मिल रहे हैं। सितंबर में तो वेन्यू की रिकॉर्ड 11,484 यूनिट बिकीं। ये पिछले 20 महीने के दौरान इसकी सबसे बड़ी सेल भी है। नए GST के बाद इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,26,381 रुपए हो गई है।
हुंडई वेन्यू फीचर्स और सेफ्टी
- वेन्यू में स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, LED DRLs, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते है, जो इसके लुक को बेहतर बनाते हैं।
- इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट वाला 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।
- सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, TPMS हाईलाइन, ऑटोमैटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) दिया है।
- इसके साथ कार में हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) और रियर कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
हुंडई वेन्यू के इंजन ऑप्शन
- इसमें कई इंजन ऑप्शन मिलते हैं। जिन्हें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
- इसके 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल का माइलेज 17.52 km/l, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल iMT का माइलेज18.07 km/l है।
- वहीं, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल DCT का माइलेज 18.31 km/l और 1.5-लीटर डीजल MT का माइलेज 23.4 km/l है।
हुंडई वेन्यू के राइवल मॉडल
- इसमें कलर TFT मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के साथ डिजिटल क्लस्टर भी दिया है, जो ड्राइविंग के दौरान सटीक डिटेल देता है।
- अपने सेगमेंट में वेन्यू का सीधा मुकाबला, किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, स्कोडा काइलक, महिंद्रा XUV 3XO जैसे मॉडल से होता है।
(मंजू कुमारी)