Hyundai Venue: इस SUV का आने वाला है नया मॉडल, पुराने को निकालने कंपनी दे रही ₹1.73 लाख का डिस्काउंट

दिवाली भले ही खत्म हो गई हो, लेकिन हुंडई अपनी कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू पर अभी भी तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। दरअसल, GST के चलते इसकी कीमत में 1.23 लाख रुपए तक की कटौती हुई है।

Updated On 2025-10-22 19:58:00 IST
इस कार पर ₹1.73 लाख का डिस्काउंट

Hyundai Venue available with big discount: दिवाली भले ही खत्म हो गई हो, लेकिन हुंडई अपनी कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू पर अभी भी तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। दरअसल, GST के चलते इसकी कीमत में 1.23 लाख रुपए तक की कटौती हुई है। साथ ही, इस पर 50,000 रुपए का फेस्टिव डिस्काउंट भी मिल रहा है। जिसके चलते ये कार 1.73 लाख तक सस्ती मिल रही है। ऐसे में इस डिस्काउंट का फायदा लेने का ये सबसे शानदार मौका है। दरअसल, कंपनी 4 नवंबर को न्यू जनरेशन वेन्यू लॉन्च करने वाली है। ऐसे में वो पुराने मॉडल का स्टॉक भी खाली कर रही है। यही वजह है कि ये कार सस्ते में मिल रही है। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,26,381 रुपए है।

न्यू वेन्यू का डिजाइन

  • नई वेन्यू को दक्षिण कोरिया में बिना किसी कवर के देखा जा चुका है। इसमें ट्विन-स्क्रीन इंटीरियर और कई हाई-एंड टेक्नोलॉजी मिलेगी।
  • न्यू वेन्यू का ये बेहतर लुक, मॉडर्न इंटीरियर और बेहतर सेफ्टी व इंफोटेनमेंट कंपोनेंट्स का वादा करती है। इसकी कीमत में इजाफा हो सकता है।
  • नई वेन्यू के निचले ट्रिम भी मौजूदा मॉडल से थोड़े महंगे हो सकते हैं। ये टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा और किआ सोनेट से आसपास ही रहेगी।

हुंडई वेन्यू फीचर्स और सेफ्टी

  • वेन्यू में स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, LED DRLs, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते है, जो इसके लुक को बेहतर बनाते हैं।
  • इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट वाला 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।
  • सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, TPMS हाईलाइन, ऑटोमैटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) दिया है।
  • इसके साथ कार में हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) और रियर कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।

विज्ञापन

हुंडई वेन्यू के इंजन ऑप्शन

  • इसमें कई इंजन ऑप्शन मिलते हैं। जिन्हें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
  • इसके 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल का माइलेज 17.52 km/l, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल iMT का माइलेज18.07 km/l है।
  • वहीं, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल DCT का माइलेज 18.31 km/l और 1.5-लीटर डीजल MT का माइलेज 23.4 km/l है।

हुंडई वेन्यू के राइवल मॉडल

  • इसमें कलर TFT मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के साथ डिजिटल क्लस्टर भी दिया है, जो ड्राइविंग के दौरान सटीक डिटेल देता है।
  • अपने सेगमेंट में वेन्यू का सीधा मुकाबला, किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा, स्कोडा काइलक, महिंद्रा XUV 3XO जैसे मॉडल से होता है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News