Hyundai Sales: ग्राहक कंपनी की किस कार पर दबाकर खर्च कर रहे लाखों रुपए, अगस्त की लिस्ट से देखें
भारतीय बाजार में हुंडई की किन कारों पर सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए जा रहे हैं। या कंपनी की कौन सी कार सबसे ज्यादा बिक रही है, इसकी लिस्ट सामने आ गई है।
By : ऑटोमोबाइल डेस्क
Updated On 2025-09-16 20:46:00 IST
Hyundai Sales Breakup August 2025: भारतीय बाजार में हुंडई की किन कारों पर सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए जा रहे हैं। या कंपनी की कौन सी कार सबसे ज्यादा बिक रही है, इसकी लिस्ट सामने आ गई है। दरअसल, पिछले महीने यानी अगस्त में कंपनी की जिस कार को सबसे ज्यादा खरीदा गया वो हुंडई क्रेटा है। ये कंपनी की एकमात्र ऐसी कार है जिसे 10 हजार से ज्यादा ग्राहक मिले। वैसे, कंपनी के लिए SUVs सेगमेंट की सेल्स बेहद शानदार रही। ऐसे में आप भी हुंडई की कोई का खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब एक बार इसकी सेल्स लिस्ट जरूर देख लें।
- क्रेटा की अप्रैल में 17,016 यूनिट, मई में 14,860 यूनिट, जून में 15,786 यूनिट, जुलाई में 16,898 यूनिट और अगस्त में 15,924 यूनिट बिकीं।
- वेन्यू की अप्रैल में 7,953 यूनिट, मई में 7,520 यूनिट, जून में 6,858 यूनिट, जुलाई में 8,054 यूनिट और अगस्त में 8,109 यूनिट बिकीं।
- एक्सटर की अप्रैल में 5,416 यूनिट, मई में 5,899 यूनिट, जून में 5,873 यूनिट, जुलाई में 5,075 यूनिट और अगस्त में 5,061 यूनिट बिकीं।
- ऑरा की अप्रैल में 4,224 यूनिट, मई में 5,225 यूनिट, जून में 5,413 यूनिट, जुलाई में 4,636 यूनिट और अगस्त में 5,336 यूनिट बिकीं।
- ग्रैंड i10 निओस की अप्रैल में 4,137 यूनिट, मई में 4,344 यूनिट, जून में 4,237 यूनिट, जुलाई में 3,560 यूनिट और अगस्त में 3,908 यूनिट बिकीं।
- i20 की अप्रैल में 3,525 यूनिट, मई में 4,090 यूनिट, जून में 3,785 यूनिट, जुलाई में 3,396 यूनिट और अगस्त में 3,634 यूनिट बिकीं।
- अल्काजार की अप्रैल में 1,017 यूनिट, मई में 922 यूनिट, जून में 1,174 यूनिट, जुलाई में 1,419 यूनिट और अगस्त में 1,187 यूनिट बिकीं।
- वरना की अप्रैल में 1,005 यूनिट, मई में 930 यूनिट, जून में 813 यूनिट, जुलाई में 826 यूनिट और अगस्त में 771 यूनिट बिकीं।
- टक्सन की अप्रैल में 65 यूनिट, मई में 60 यूनिट, जून में 73 यूनिट, जुलाई में 84 यूनिट और अगस्त में 57 यूनिट बिकीं।
- आयोनिक 5 की अप्रैल में 16 यूनिट, मई में 11 यूनिट, जून में 12 यूनिट, जुलाई में 25 यूनिट और अगस्त में 14 यूनिट बिकीं।
(मंजू कुमारी)