New Car: हुंडई क्रेटर कॉन्सेप्ट की पहली झलक आई सामने, जानें क्या होंगे एडवांस फीचर्स
हुंडई क्रेटर कॉन्सेप्ट एक कॉम्पैक्ट SUV है, जिसका फ्रंट डिजाइन कुछ हद तक Hyundai Nexo Hydrogen से मिलता-जुलता दिखाई देता है, लेकिन साइड प्रोफाइल और रियर पूरी तरह नया है।
एक हार्डकोर ऑफ-रोड लाइफस्टाइल कॉन्सेप्ट है
New Car: कॉन्सेप्ट व्हीकल किसी भी ऑटोमेकर की डिजाइन फिलॉसफी और भविष्य की दिशा की पहली झलक पेश करते हैं। इसी क्रम में हाल ही में Hyundai ने अपने नए Crater Concept Extreme के स्केच टीज़ किए हैं, जिसे LA Auto Show 2025 में प्रदर्शित किया जाएगा। यह एक हार्डकोर ऑफ-रोड लाइफस्टाइल कॉन्सेप्ट है, जिसे Hyundai की एक्सट्रीम ऑफ-रोड क्षमताओं और नए डिजाइन एप्रोच को दिखाने के लिए तैयार किया गया है।
Hyundai Crater Concept Extreme: पहली झलक
Hyundai द्वारा जारी स्केच इसके रग्ड और एडवेंचर-फोकस्ड डिजाइन को उजागर करते हैं। यह एक शो व्हीकल है, जिसे Hyundai America Technical Center (HATCI), इरविन (कैलिफोर्निया) में विकसित किया गया है। Crater Concept को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह Hyundai की XRT लाइनअप—जैसे Ioniq 5 XRT, Santa Cruz XRT और नई Palisade XRT Pro—की ऑफ-रोड DNA को और मज़बूत करे।
Crater Concept का डिजाइन
- Hyundai Crater Concept एक कॉम्पैक्ट SUV है, जिसका फ्रंट डिजाइन कुछ हद तक Hyundai Nexo Hydrogen से मिलता-जुलता दिखाई देता है, लेकिन इसका साइड प्रोफाइल और रियर पूरी तरह नया और अलग है।
- इसके डिजाइन में नया Hyundai क्वाड-डॉट लोगो, पिक्सल-थीम हेडलाइट्स और टेललाइट्स, मस्कुलर स्कल्प्टेड बोनट, बड़ा और मजबूत स्किड प्लेट, रूफ रैक और फ्लड लाइट्स, चौड़े M/T टायर्स और बड़े व्हील्स, टायर्स का आउटवर्ड-स्टांस सेटअप शामिल हैं।
ओवरऑल दमदार और डॉमिनेटिंग ऑफ-रोड प्रेज़ेंस
भारी-भरकम टायर्स को कवर करने के लिए चौड़े, फ्लेयर्ड व्हील आर्च दिए गए हैं, जो इसके एग्रेसिव लुक को और बढ़ाते हैं। साथ ही ORVM की जगह रियर-व्यू कैमरे, संभावित पोर्टल-एक्सल जैसी सस्पेंशन सेटअप, चौड़ा और स्टाइलिश C-पिलर और बड़ा रियर स्पॉइलर इसे एक फ्यूचरिस्टिक टच देते हैं।
पावरट्रेन: पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक की संभावना
Hyundai ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि Crater Concept को प्रोडक्शन में लाया जाएगा या नहीं। लेकिन यदि इसे मार्केट में उतारा जाता है, तो इसके पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक—तीनों पावरट्रेन विकल्पों में आने की संभावना है।
(मंजू कुमारी)