Hyundai Crater: हुंडई ने दिखाई अपनी सबसे दमदार SUV, इससे रेत से लेकर चट्टान तक पर कर पाएंगे ऑफरोडिंग

हुंडई ने ऑटोमोबिलिटी LA 2025 इवेंट में डिजाइन स्टेटमेंट के तौर पर क्रेटर कॉन्सेप्ट का वर्ल्ड प्रीमियर होस्ट किया। यह एक कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडर है।

Updated On 2025-11-22 15:59:00 IST

हुंडई ने दिखाई अपनी सबसे दमदार SUV

Hyundai Crater Debuts Previewing Compact Off Road SUV: हुंडई ने ऑटोमोबिलिटी LA 2025 इवेंट में डिजाइन स्टेटमेंट के तौर पर क्रेटर कॉन्सेप्ट का वर्ल्ड प्रीमियर होस्ट किया। यह एक कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडर है। कंपनी के मुताबिक, सेल्स चार्ट से ज्यादा आइडियाज को एक्सप्लोर करने के लिए बनाया गया है। इसे कैलिफोर्निया में डेवलप किया गया। यह हुंडई के लाइफस्टाइल मोबिलिटी सॉल्यूशंस के प्रति मौजूदा जुनून को दिखाता है। हुंडई ने यह कन्फर्म नहीं किया है कि यह प्रोडक्शन में आएगी या नहीं। कंपनी ने क्रेटर कॉन्सेप्ट को मुश्किल रास्तों पर चलने के लिए तैयार किया है।

आर्ट ऑफ स्टील का दिखाती SUV

हुंडई क्रेटर के टाइट ओवरहैंग, सीधा स्टांस और कॉम्पैक्ट फुटप्रिंट से पता चलता है कि यह छोटे पतले रास्तों पर भी चल सकता है। ये उन पर टिके रहने के लिए काफी मजबूत भी है। हर पैनल ऐसा लगता है जैसे इसे हुंडई की बदलती "आर्ट ऑफ स्टील" पहचान को ध्यान में रखकर बनाया गया है। गाड़ी के निचले आधे हिस्से में एक बड़ी प्रोटेक्टिव स्किड प्लेट है जो डिजाइन और मैकेनिकली को साथ रखती है। इसके ऊपर चौड़े फेंडर बड़े साइज के 33-इंच ऑफ-रोड टायरों पर फैले हुए हैं जो ज्योमेट्रिक और हेक्सागन-इंस्पायर्ड पहियों पर लगे हैं।

हुंडई क्रेटर की खास बातें

  • यह पैटर्न एक कॉस्मिक इम्पैक्ट दिखाता है, लेकिन जमीन पर यह ऐसा दिखता है जैसे इसे ढीली रेत, चट्टान और कीचड़ से निकलने के लिए बनाया गया हो।
  • असली गियर और लाइटिंग के लिए एक रूफ रैक डिजाइन किया गया है। जब रास्ता पास आता है तो ब्रांच प्रोटेक्शन के लिए स्टील केबल हुड से छत तक उठते हैं।
  • रिकवरी हुक में भी एक छोटी पार्टी ट्रिक छिपी है जो बोतल खोलने वाले का भी काम करती है। साइड मिरर पोर्टेबल लाइट या कैमरे बनने के लिए अलग हो जाते हैं।

हुंडई क्रेटर का इंटीरियर

  • कंपनी ने आम प्रीमियम SUV टेम्पलेट को छोड़ दिया है। केबिन ऑफ-ग्रिड ट्रैवल के लिए एक कंट्रोल्ड माहौल जैसा लगता है।
  • एक फुल-विड्थ हेड-अप डिस्प्ले ट्रेडिशनल स्क्रीन की जगह लेता है, जबकि इंफोटेनमेंट 'ब्रिंग-योर-ओन-डिवाइस' कॉन्सेप्ट को फॉलो करता है।
  • यूजर बिल्ट-इन सिस्टम पर डिपेंड होने के बजाय अपने गैजेट खुद लगा सकते हैं। डैशबोर्ड मुड़े हुए स्टील जैसा है जिसके ऊपर सॉफ्ट मटीरियल है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News