Hyundai कारें हुईं सस्ती: GST कटौती से ग्राहकों को 2.40 लाख तक फायदा, देखें मॉडल वाइज बचत

22 सितंबर से लागू जीएसटी कटौती का फायदा हुंडई ग्राहकों को, नियोस से टक्सन तक कारों पर 73 हजार से 2.40 लाख रुपये तक की बचत।

Updated On 2025-09-07 16:27:00 IST

हुंडई कारें हुईं सस्ती! जीएसटी कटौती से ग्राहकों को मिलेगा फायदा

यदि आपने इस त्योहारी सीजन में हुंडई की कार खरीदने की प्लानिंग कर रखी थी, तो आपको जबरदस्त फायदा होने वाला है। हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) ने घोषणा की है कि 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाली जीएसटी दरों में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा। इस बदलाव से हुंडई कार खरीदने वालों को 73,808 रुपए से लेकर 2.40 लाख रुपए तक की सीधी बचत होगी।

हुंडई की कार: मॉडल-वाइज बचत (रुपए में)


जीएसटी में क्या बदला?

सरकार ने 3 सितंबर 2025 को "अगली पीढ़ी का जीएसटी युक्तिकरण" के तहत दरों में बदलाव का ऐलान किया था।

  • पेट्रोल, पेट्रोल हाइब्रिड, LPG और CNG वाहन (1200 सीसी व 4000 मिमी तक): 28% → 18%
  • डीजल और डीजल हाइब्रिड (1500 सीसी व 4000 मिमी तक): 28% → 18%
  • तिपहिया वाहन और 350 सीसी तक की मोटरसाइकिलें: 28% → 18%
  • माल परिवहन वाहन: 28% → 18%

नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी, जो नवरात्रि का पहला दिन है। त्योहारी सीजन की शुरुआत पर यह ग्राहकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

हुंडई का बयान

हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक उन्सू किम ने कहा कि सरकार का यह कदम न केवल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा देगा बल्कि पर्सनल ट्रांसपोर्ट को भी किफायती बनाएगा। उन्होंने कहा कि हुंडई अपने ग्राहकों को बेहतर वैल्यू, इनोवेशन और ड्राइविंग का आनंद देने के लिए प्रतिबद्ध है।

सरकार का नजरिया

यह सुधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वतंत्रता दिवस घोषणा का हिस्सा है। सरकार का उद्देश्य उपभोक्ताओं पर टैक्स का बोझ कम करना और ऑटोमोबाइल सेक्टर को नई रफ्तार देना है, जिससे आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा।

नवरात्रि पर ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफ़ा

त्योहारी सीजन में कार खरीदने वालों के लिए यह बदलाव डबल फायदा है- नई कार + भारी बचत।

Tags:    

Similar News