Honda WN7: कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में उतारी अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, सिंगल चार्ज पर इतने KM दौड़ेगी
होंडा ने यूरोप के मार्केट में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ एंट्री की है। कंपनी ने यहां अपनी पहली इलेक्ट्रिक नेकेड मोटरसाइकिल होंडा WN7 पेश की है।
By : ऑटोमोबाइल डेस्क
Updated On 2025-09-17 19:29:00 IST
Honda WN7 Electric Motorcycle Makes Global Debut: होंडा ने यूरोप के मार्केट में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ एंट्री की है। कंपनी ने यहां अपनी पहली इलेक्ट्रिक नेकेड मोटरसाइकिल होंडा WN7 पेश की है। कंपनी 2040 के दशक तक अपने सभी मोटरसाइकिल प्रोडक्ट को कार्बन-न्यूट्रल बनाने की दिशा में काम कर रही है। WN7 को होंडा की फन कैटेगरी में पहली फिक्स्ड बैटरी के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक है। इसे मिलान के EICMA 2024 में भी पेश किया गया था। WN7 नाम इसके डेवलपमेंट को दर्शाता है। इसमें 'W' का मतलब 'बी द विंड' (डेवलपमेंट कॉन्सेप्ट), 'N' का मतलब 'नेकेड', और '7' आउटपुट क्लास को दर्शाता है।
होंडा WN7 इलेक्ट्रिक बाइक के खास फीचर्स
डिजाइन और फीचर्स
- इसमें एक स्लिम और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन शामिल किया गया है, जो इसकी इलेक्ट्रिक आइडेंटिटी को हाइलाइट करता है।
- ये राइडर्स परफॉर्मेंस और मोबिलिटी दोनों देती है। इसमें दमदार टॉर्क के साथ साइलेंट और ईजी राइड का एक्सपीरियंस मिलता है।
- होंडा रोडसिंक ऐप के साथ 5-इंच की TFT स्क्रीन पर नेविगेशन, कॉल और नोटिफिकेशन जैसे सुविधाएं को भी एक्सेस कर पाएंगे।
रेंज और चार्जिंग
- रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगल चार्ज पर ये लगभग 130Km से ज्यादा की रेंज दे सकती है। इसकी रियल रेंज अभी सामने नहीं आई है।
- इसमें फिक्स्ड लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, जो CCS2 रैपिड चार्जिंग से सिर्फ 30 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज हो जाती है।
- इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को घरेलू चार्जर की मदद से 3 घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है।
पावर और परफॉर्मेंस
- कंपनी का कहना है कि WN7 का परफॉर्मेंस 600cc इंटरनल कम्बशन इंजन मोटरसाइकिल के बराबर का पावर मिलता हैय़
- इतना ही नहीं टॉर्क के मामले में यह 1000cc ICE मोटरसाइकिलों को टक्कर देने में पूरी तरह सक्षम है।
- WN7 से कंपनी ने इलेक्ट्रिक फन सेगमेंट में अपना पहला कदम बढ़ाया है। इसमें फ्यूचर में कई नए मॉडल लॉन्च किए जाएंगे।
(मंजू कुमारी)