Honda Shine 100 DX: कंपनी ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल! खरीदने के लिए बस इतने रुपए लगेंगे
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने शाइन 100 DX को CB125 हॉर्नेट के साथ पेश किया था। यह उन ग्रहाकों के लिए बनाई गई है जिनका बजट कम है।
Honda Shine 100 DX launched: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने शाइन 100 DX को CB125 हॉर्नेट के साथ पेश किया था। यह उन ग्रहाकों के लिए बनाई गई है जो अपनी डेली जरूरतों के लिए ज्यादा अट्रैक्टिव और फीचर्स की उम्मीद करते हैं। अब होंडा ने इसकी कीमत का एलान कर दिया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 74,959 रुपए तय की है। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल वाला ही 98.98cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 7.3 hp का पावर और 8.04 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
17-इंच के ट्यूबलेस टायर मिलेंगे
DX के साथ, होंडा ने शाइन 100 में कई उल्लेखनीय बदलाव किए हैं, जिनमें 17-इंच के ट्यूबलेस टायर, प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर शॉक एब्जॉर्बर, रियल-टाइम माइलेज और डिस्टेंस-टू-एम्प्लीट रीडआउट वाला एक नया LCD डिजिटल डिस्प्ले, और साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ शामिल हैं। होंडा ने शाइन 100 DX में स्टैंडर वर्जन की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जिनमें हेडलाइट और मफलर के ऊपर क्रोम एक्सेंट, ब्लैक-आउट इंजन और ग्रैब रेल और रिवाइज्ड ग्राफिक्स शामिल हैं।
कंपनी ने फ्लूल टैंक बढ़ाया
ग्राहकों की रिस्पॉन्स के आधार पर अब इस मोटरसाइकिल में बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। इसकी कुल कैपेसिटी अब 10 लीटर है। पहले ये 9 लीटर का होता था। यानी इसमें 1 लीटर ज्यादा पेट्रोल आएगी। इसे चार कलर ऑप्शन ब्लैक, रेड, ब्लू और ग्रे में खरीद सकते हैं। इन सभी की एक्स-शोरूम कीमत 74,959 रुपए से शुरू है। अपने सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला हीरो HF और स्प्लेंडर से होगा।
नई CB125 हॉर्नेट भी लॉन्च की
होंडा ने पिछले महीने अपनी पहली 125cc स्पोर्टी कम्यूटर बाइक, CB125 हॉर्नेट से पर्दा उठाया था, लेकिन इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया था। अब, कंपनी ने इसकी कीमतों से ऐलान कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपए तय की गई है। CB125 हॉर्नेट में SP 125 और शाइन 125 वाला 123.94cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है। यहां इसे 11.1hp और 11.2Nm के ज्यादा पावर आउटपुट के लिए ट्यून किया गया है, जो 0.3hp और 0.2Nm से थोड़ी ज्यादा बढ़ोतरी को दिखाता है। यह इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है।
(मंजू कुमारी)