Honda September Offer: होंडा की अमेज, सिटी और एलिवेट कार पर बंपर डिस्काउंट, सीधे 92,000 का फायदा
होंडा ने सितंबर 2025 में अपनी कारों पर ऑफर निकाले हैं। अमेज पर 50 हजार, सिटी पर 92 हजार और एलिवेट SUV पर 79 हजार तक की छूट पाएं।
होंडा कार्स ने सितंबर डिस्काउंट का एलान किया।
Honda Rolls Out September Discounts: होंडा ने अपने तीनों मॉडल कॉम्पैक्ट सेडान अमेज, मिड-साइज सेडान सिटी और एलिवेट SUV पर सितंबर में कई ऑफर्स की घोषणा की है। इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और एक्सेसरी पैकेज शामिल हैं। जिससे संभावित खरीदारों को इस महीने बचत करने का मौका मिलेगा। ऐसे में आप भी इनमें से कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको एक बार इन पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जान लेना चाहिए।
1. अमेज (Amaze): 50,000 रुपए तक की छूट
होंडा की एंट्री-लेवल सेडान, अमेज पर 10,000 रुपए की कैश छूट मिल रही है, जिससे इसकी खरीद मूल्य सीधे कम हो जाता है। यह छूट ट्रिम के अनुसार अलग-अलग है, लेकिन कॉम्पटीटर कॉम्पैक्ट सेडान के साथ अंतर कम करने के लिए पर्याप्त है। ZX ट्रिम पर 40,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस है, जिससे कुल छूट 50,000 रुपए हो जाती है। पुरानी कार बदलने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए, होंडा एक्सचेंज बोनस के साथ इस सौदे को और भी आकर्षक बना रही है। होंडा चुनिंदा वैरिएंट पर हजारों की फ्री एक्सेसरीज भी दे रही है। इनमें सीट कवर, फ्लोर मैट और बेसिक क्रोम डिटेलिंग जैसे चीजें शामिल हैं।
2. सिटी (City): 92,000 रुपए तक की छूट
होंडा सिटी लंबे समय से कंपनी की पसंदीदा सेडान रही है। इस महीने बड़ी कैश छूट के बजाय इस पर एक्सेसरी पैक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डीलरशिप के आधार पर इसमें एक्सटेंडेड वारंटी कवरेज, कार केयर किट और इंफोटेनमेंट अपग्रेड शामिल हो सकते हैं। इनकी कुल कीमत 32,000 रुपए है। सिटी पर 60,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है। इसका उद्देश्य हुंडई वरना, मारुति सियाज या होंडा की अपनी पुरानी पीढ़ी की सिटी जैसी पुरानी सेडान से अपग्रेड करने पर विचार कर रहे ग्राहकों को ऑप्शन देना है।
3. एलिवेट (Elevate): 79,000 रुपए तक की छूट
होंडा अपनी कॉम्पैक्ट SUV एलिवेट पर 15,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 64,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। कंपनी नए लॉन्च से भरे इस सेगमेंट में एलिवेट की गति बनाए रखने के लिए साफ तौर से उत्सुक है। ये छूट प्रभावी एंट्री पॉइंट को कम करती हैं, जिससे यह उन प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले ज़्यादा प्रतिस्पर्धी बन जाती है जिनके पास अक्सर लंबी उपकरण सूची या डीजल इंजन ऑप्शन होते हैं। बता दें कि भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा से होता है।
(मंजू कुमारी)