HMSI: होंडा ने 25वीं सालगिरह पर लॉन्च किए टू-व्हीलर्स के स्पेशल एडिशन, जानें क्या मिलेगा खास?

होंडा ब्रांड ने अपनी 25 साल की यात्रा के खास मौके पर तीन नए एडिशंस लॉन्च किए हैं, जो स्टाइलिश और लिमिटेड-एडिशन अनुभव प्रदान करेंगे। इन मॉडल्स की बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी अगस्त के अंत में शुरू होगी।

Updated On 2025-08-12 21:10:00 IST

HMSI: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय दोपहिया बाजार में अपनी 25 साल की सफल यात्रा का जश्न मनाने के लिए एक्टिवा 110, एक्टिवा 125 और एसपी125 के 25th Anniversary Editions लॉन्च किए हैं। ये एडिशन खास तौर पर DLX वेरिएंट में उपलब्ध होंगे और इनमें इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, बल्कि केवल कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं।

डिजाइन और फीचर्स

इन खास एडिशन में दो नए कलर ऑप्शन— पर्ल सायरन ब्लू और मैट स्टील ब्लैक मेटालिक — पेश किए हैं। तीनों मॉडलों में स्पेशल 25-वर्ष का लोगो, एनिवर्सरी ग्राफिक्स और ब्रॉन्ज-फिनिश अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इन्हें प्रीमियम लुक देते हैं।

Activa 110 में ब्राउन/ब्लैक सीट और इनर पैनल (रंग के अनुसार) मिलते हैं।

Activa 125 को ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है।

SP125 में फ्यूल टैंक पर 25-वर्ष का बैज और नए स्पोर्टी ग्राफिक्स मौजूद हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

इन एडिशन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। Activa 110 में 109.5cc इंजन है, जो 8hp पावर और 9.05Nm टॉर्क देता है। Activa 125 में 124cc इंजन है, जो 8.4hp पावर और 10.5Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। SP125 में 124cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 10.9hp पावर और 10.9Nm टॉर्क प्रदान करता है।

नए एडिशंस की कीमतें

ये सभी Anniversary Editions अपने स्टैंडर्ड DLX वेरिएंट्स से ₹1,000 महंगे हैं। दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें इस प्रकार हैं:

Activa 110 Anniversary Edition – ₹92,565

Activa 125 Anniversary Edition – ₹97,270

SP125 Anniversary Edition – ₹1,02,000

बुकिंग और डिलीवरी

कंपनी ने बताया कि इन मॉडलों की बुकिंग्स देशभर में शुरू हो चुकी हैं और डिलीवरी अगस्त 2025 के अंत तक शुरू हो जाएगी। होंडा का कहना है कि ये खास एडिशन न केवल ब्रांड की 25 साल की यात्रा का प्रतीक हैं, बल्कि ग्राहकों को एक स्टाइलिश और लिमिटेड-एडिशन अनुभव भी प्रदान करेंगे।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News