Vida DIRT.E K3: हीरो ने छोटे राइडर्स के लिए लॉन्च की ई-बाइक, फुल चार्ज पर 3 घंटे तक दौड़ा पाएंगे
हीरो विडा ने DIRT.E K3 को पेश करके इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में अपनी जगह बढ़ाई है। इसे खास तौर पर 4 से 10 साल के युवा राइडर्स के लिए बनाया गया है।
हीरो की नई ई डर्ट बाइक लॉन्च
Hero Vida Introduces New Electric Bike: हीरो विडा ने DIRT.E K3 को पेश करके इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में अपनी जगह बढ़ाई है। यह एक खास तौर पर बनी ऑफ-रोड मोटरसाइकिल है जिसे खास तौर पर 4 से 10 साल के युवा राइडर्स के लिए बनाया गया है। ब्रांड ने एक एडजस्टेबल प्लेटफॉर्म बनाया है जो राइडर के साथ बदलता रहता है। K3 के साथ विडा हर खरीद को कई सालों तक बढ़ाने, सीखने और कॉन्फिडेंस बनाने की कोशिश करता है। विडा K3 को 3 कलर्स रेड, पर्पल और व्हाइट में मिलेगी। इसकी शुरुआती कीमत 69,990 रुपए है। पहली 300 यूनिट्स के लिए विडा ने 15 जनवरी, 2026 से शुरू होने वाले ऑफिशियल रिटेल से पहले बुकिंग शुरू कर दी है।
हीरो विडा DIRT.E K3 की खास बातें
साइजिंग सिस्टम ही प्रोडक्ट की पहचान का सेंटर है। अपने सबसे छोटे कॉन्फिगरेशन में K3 की लंबाई 1181 mm है, जो मीडियम और लार्ज स्टेज में 1264 mm और 1342 mm तक बढ़ जाती है। सैडल की ऊंचाई उसी हिसाब से बदलती है। सबसे कम 454 mm, फिर 544 mm और आखिर में 631 mm, जबकि व्हीलबेस 751 mm से बढ़कर 834 mm और फिर 912 mm हो जाता है। हर स्टेज में पहले से पता चलने वाले एर्गोनॉमिक्स बने रहते हैं, जिससे यह पक्का होता है कि साइज बढ़ने पर भी मोटरसाइकिल जानी-पहचानी लगे।
इस मॉड्यूलरिटी के बावजूद, K3 का स्टांस मॉड्यूलर PDC फ्रेम और दोनों सिरों पर 16×2.4-इंच के टायरों की वजह से मजबूत है। जर्मनी के हीरो टेक सेंटर और जयपुर में मौजूद CIT में विडा की इंजीनियरिंग टीमों ने मशीन के बिहेवियर को लीनियर टॉर्क डिलीवरी के आस-पास सेंटर किया है। 10A कंटीन्यूअस और 20A पीक रेटेड हब मोटर बाइक को चलाती है, जो लगभग 0.68 hp और 39.1 Nm का मजबूत टॉर्क देती है, जो बिना अचानक स्पाइक्स के डर्ट-राइडिंग फील के लिए काफी है।
ये कूलिंग एयर-बेस्ड है, जो थ्रॉटल रिस्पॉन्स इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड है और पेरेंट्स एडजस्टेबल मोड्स और ऐप-इनेबल्ड रिस्ट्रिक्शन्स के जरिए परफॉर्मेंस को और रेगुलेट कर सकते हैं। परफॉर्मेंस को तीन लर्निंग मोड्स बिगिनर, एमेच्योर और प्रो में बांटा गया है। हर एक की टॉप स्पीड अलग-अलग है। मोड 1 लगभग 7 से 8 kmph की स्पीड देता है। मोड 2 लगभग 16 से 17 kmph तक बढ़ जाता है। वहीं, मोड 3 बाइक की पूरी कैपेसिटी 23 से 25 kmph तक पहुंचता है।
हीरो विडा DIRT.E K3 की खास बातें
इसका 160 mm का रियर फ्लैट डिस्क ब्रेक अंदाजा लगाने लायक स्टॉपिंग पावर देता है, जबकि फ्रंट ब्रेक एक एक्सेसरी के तौर पर मिलता है। दोनों टायरों को कम से कम 7 PSI की जरूरत होती है, जिसमें टायर मार्किंग के हिसाब से मैक्सिमम प्रेशर होता है। K3 में 360 Wh कैपेसिटी वाला 48V NMC Li-ion 21700 बैटरी पैक इस्तेमाल होता है, जिसे घर पर चार्ज करने के लिए आसानी से निकालने के लिए डिजाइन किया गया है। पोर्टेबल चार्जर से बैटरी लगभग 2 घंटे में 20% से 80% तक चार्ज हो सकती है। वहीं, फुल चार्ज करके इसे 3 घंटे तक दौड़ाया जा सकता है।
(मंजू कुमारी)