New Bike: हीरो मैवरिक 440 का अपडेटेड वर्ज़न जल्द होगा लॉन्च, जानें प्राइस और फीचर

हीरो मोटोकॉर्प ने मैवरिक 440 बाइक को पहले भारतीय बाजार में पेश किया था, लेकिन बिक्री में लगातार गिरावट के कारण कंपनी ने इसे कुछ समय पहले बंद कर दिया था।

Updated On 2025-10-09 19:08:00 IST

हीरो मैवरिक 440 का अपडेटेड वर्ज़न हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

New Bike: भारत की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही प्रीमियम सेगमेंट में अपनी नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नई पेशकश हीरो मैवरिक 440 का अपडेटेड वर्ज़न होगी। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

टेस्टिंग से मिली जानकारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो मैवरिक 440 को लॉन्च से पहले सड़क पर टेस्ट किया जा रहा है। अपडेटेड मॉडल में USD फोर्क्स दिए जा सकते हैं और इंजन के क्रैंक केस पर ब्रॉन्ज फिनिश देखने को मिल सकती है।

पहले क्यों बंद हुई थी बाइक

हीरो मैवरिक 440 को पहले भारतीय बाजार में पेश किया गया था, लेकिन बिक्री में लगातार गिरावट के कारण इसे कुछ समय पहले बंद कर दिया गया था। हालांकि निर्माता की ओर से इस बंद करने की औपचारिक घोषणा नहीं की गई थी।

फीचर्स

हीरो मैवरिक 440 में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए थे। इसमें LED हेडलाइट और DRL, LED टेल लाइट और टर्न इंडिकेटर, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, 17 इंच के अलॉय व्हील्स, 175 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, डिजिटल स्पीडोमीटर और 35 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स शामिल थे, जो इसे प्रीमियम सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बनाते थे।

इंजन और परफॉर्मेंस

इसमें 440 सीसी की क्षमता का एयर-कूल्ड ऑयल कूलर इंजन दिया गया था, जो 20.13 किलोवाट पावर और 36 न्यूटन मीटर टॉर्क देता था। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता था।

कीमत और वेरिएंट

हीरो मैवरिक 440 को तीन वेरिएंट में पेश किया गया था। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹2 लाख से ₹2.25 लाख के बीच थी।

इनसे मुकाबला

इस 440 सीसी सेगमेंट में हीरो मैवरिक 440 का मुकाबला Harley Davidson 440X, Triumph Speed 400, Triumph Scrambler 400, और Bajaj Dominar 400 जैसी मोटरसाइकिलों से होता था।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News