Hero Karizma XMR: कंपनी ने इस मोटरसाइकिल का बेस वैरिएंट किया बंद, अब खरीदने के लिए इतने ₹ करने होंगे खर्च

हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार से अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल करिज्मा XMR का बेस वैरिएंट को हटा दिया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला नया TFT कलर डिस्प्ले दिया है।

Updated On 2025-07-23 14:11:00 IST

Hero Karizma XMR Base variant discontinued: हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार से अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकिल करिज्मा XMR का बेस वैरिएंट को हटा दिया है। अब इसे सिर्फ टॉप और कॉम्बैट वैरिएंट में ही खरीद पाएंगे। लॉन्चिंग के समय हीरो करिज्मा XMR सिर्फ सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध थी जिसमें टेलीस्कोपिक फोर्क और LCD डैश लगा था। ऐसे में इसे अपने मुख्य कॉम्पटीटर यामाहा R15 से तुलना में आलोचना का सामना करना पड़ा था। जिसमें USD फोर्क स्टैंडर्ड तौर पर दिया था।

अब 2 लाख हो गई नई कीमत

जब कंपनी ने इस मोटरसाइकिल का टॉप वैरिएंट लॉन्च किया, तो यह बेस वर्जन (1.81 लाख रुपए) से 19,000 रुपए ज्यादा था। अब, बेस वैरिएंट के हटा दिए जाने के साथ, करिज्मा XMR रेंज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख रुपए हो गई है। अब इस रेंज में टॉप और कॉम्बैट वैरिएंट ही शामिल हैं। 2.02 लाख रुपए की कीमत वाले कॉम्बैट वैरिएंट में टॉप वैरिएंट के सभी फीचर्स शामिल हैं, लेकिन इसमें जूम 110 कॉम्बैट एडिशन जैसा ग्रे और पीला कलर दिया है।

करिज्मा XMR के फीचर्स

2025 करिज्मा XMR में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक नया TFT कलर डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले में राइडर्स को कॉल और SMS अलर्ट, व्हीकल की बैटरी की स्थिति और म्यूजिक कंट्रोल करने की भी परमिशन मिलती है। एक और महत्वपूर्ण बदलाव टॉप वैरिएंट और कॉम्बैट एडिशन पर USD फ्रंट फोर्क्स के रूप में आता है। कॉम्बैट एडिशन में येलो हाइलाइट्स के साथ ग्रे और ब्लैक पेंट स्कीम है। यह कलरवे इसे स्पोर्टी लुक देता है और इसकी विजुअल अपील को कुछ हद तक बढ़ाता है।

210cc का दमदार इंजन दिया

करिज्मा XMR में 210cc, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन दिया है, जो 9,250 rpm पर 25 bhp का पावर और 7,250 rpm पर 20.4 Nm का टॉर्क बनाता है। पुराने मॉडल के इंजन ने फ्लैट मिड-रेंज की पेशकश करते हुए पीक परफॉरमेंस दी है। कंपनी ने अप्रैल 2025 में करिज्मा XMR 210 के दो नए हाई-स्पेक वैरिएंट लॉन्च किए थे। मॉडल ईयर अपडेट के एक हिस्से के तौर पर 2025 हीरो करिज्मा XMR में कुछ मैकेनिकल और फीचर अपग्रेड भी किए गए थे।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News