Harley Davidson: कंपनी ने इस दमदार मोटरसाइकिल का नया स्ट्रीट गाइड मॉडल किया लॉन्च, जानिए खूबियां और कीमत
हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजर के लिए अपनी 2025 CVO स्ट्रीट ग्लाइड मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 63.03 लाख रुपए है।
By : ऑटोमोबाइल डेस्क
Updated On 2025-12-10 19:11:00 IST
हार्ले-डेविडसन की मोटरसाइकिल लॉन्च
Harley Davidson CVO Street Glide launched in India: हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजर के लिए अपनी 2025 CVO स्ट्रीट ग्लाइड मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। ब्रांड के कस्टम व्हीकल ऑपरेशंस लाइनअप के तहत इसे एक टूरिंग मॉडल के तौर पर पेश किया है। ये मोटरसाइकिल खास तौर से उन राइडर्स के लिए तैयार की गई है जो हाई लेवल परफॉर्मेंस वाली प्रीमियम लंबी दूरी की टूरर मोटरसाइकिल चाहते हैं। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 63.03 लाख रुपए तय की है।
हार्ले-डेविडसन CVO स्ट्रीट ग्लाइड का इंजन
- CVO स्ट्रीट ग्लाइड में 1982cc, मिल्वौकी-एट VVT 121 इंजन मिलता है, जो 115hp का पावर और 189Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
- V-ट्विन इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कहा जाता है कि यह पूरे रेव बैंड में मजबूत, आसानी से मिलने वाला टॉर्क देता है।
- बाइक में अपग्रेडेड हार्डवेयर हैं, जिसमें आगे की तरफ 47mm शोवा इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे एडजस्टेबल सस्पेंशन शामिल हैं।
हार्ले-डेविडसन CVO स्ट्रीट ग्लाइड का डिजाइन
- इसमें CVO स्ट्रीट ग्लाइड में नए बैटविंग फेयरिंग को बेहतर बनाया गया है, जिसे बेहतर विंड प्रोटेक्शन और बेहतर हाईवे परफॉर्मेंस के लिए एयरोडायनामिक रूप से ऑप्टिमाइज किया गया है।
- मोटरसाइकिल में नए हल्के कास्ट व्हील, कस्टम-ग्रेड डिटेलिंग और प्रीमियम फिनिश भी हैं जो इसकी विज़ुअल अपील को बढ़ाते हैं, साथ ही इसे स्टैंडर्ड स्ट्रीट ग्लाइड से अलग करते हैं।
- CVO स्ट्रीट ग्लाइड तीन कलर्स और दो फिनिश में उपलब्ध हैं। इसमें ब्लैक्ड-आउट और क्रोम शामिल हैं। ब्रेकिंग परफॉर्मेंस का ध्यान ब्रेम्बो कैलिपर्स और आगे की तरफ डुअल डिस्क रखते हैं।
हार्ले-डेविडसन CVO स्ट्रीट ग्लाइड के फीचर्स
- इसके कॉकपिट में 12.3-इंच का TFT टचस्क्रीन लगा है जिसमें हार्ले-डेविडसन का स्काईलाइन OS इंफोटेनमेंट सूट है, जो नेविगेशन सपोर्ट, कनेक्टेड फीचर्स और कई लेआउट ऑप्शन देता है।
- ऑडियो सिस्टम फेयरिंग में इंटीग्रेटेड रॉकफोर्ड फॉसगेट स्टेज II सेटअप से चलता है। दूसरे फीचर्स में ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं। ये कंपनी के पोर्टफोलियो में CVO रोड ग्लाइड में नीचे है।
(मंजू कुमारी)