Price Cut: टाटा मोटर्स ने घटाई कारों की कीमतें, ग्राहकों को मिल रहा बंपर डिस्काउंट

टाटा मोटर्स की नई प्राइस लिस्ट के मुताबिक, अब टाटा की पॉपुलर गाड़ियां 75 हजार से लेकर 1.55 लाख रुपए तक सस्ती हो गई हैं। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा।

Updated On 2025-09-06 19:00:00 IST

SUV सेगमेंट में भारी कटौती से Nexon, Harrier और Safari जैसे मॉडल्स की कीमतें और भी आकर्षक हुईं।

Price Cut: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने फेस्टिव सीजन से पहले अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। जीएसटी (GST) काउंसिल द्वारा नए टैक्स रेट्स लागू करने पर कंपनी ने अपनी कई कारों की कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी की ओर से जारी नई प्राइस लिस्ट के मुताबिक, अब टाटा की पॉपुलर कारें ₹75,000 से लेकर ₹1.55 लाख तक सस्ती हो चुकी हैं। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा और इस फेस्टिव सीजन में ऑटोमोबाइल मार्केट में नई रौनक देखने को मिल सकती है।

किन कारों की कीमत कितनी घटी?

Tata Tiago – ₹75,000 सस्ती

Tata Tigor – ₹85,000 की कटौती

Tata Altroz – ₹1.10 लाख तक सस्ती

Tata Punch – ₹85,000 कम

Tata Nexon – ₹1.55 लाख तक की भारी कटौती

Tata Harrier – ₹1.40 लाख की कमी

Tata Safari – ₹1.45 लाख तक सस्ती

Tata Curvv (अपकमिंग मॉडल) – ₹65,000 सस्ती

जीएसटी रेट्स के बदलाव का असर

22 सितंबर 2025 से लागू होने वाले नए टैक्स नियमों के तहत छोटे वाहनों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इस दायरे में पेट्रोल, LPG और CNG कारें (जिनका इंजन 1,200cc तक हो और लंबाई 4,000mm से कम हो) तथा 1,500cc तक की डीज़ल कारें शामिल होंगी। दूसरी ओर, बड़े वाहनों और प्रीमियम कारों पर अब फ्लैट 40% जीएसटी लगेगा। पहले इन पर 28% टैक्स और 17–22% तक सेस लगता था, जिससे कुल टैक्स करीब 50% तक पहुंच जाता था। नए नियम से टैक्स स्ट्रक्चर सरल हो गया है।

कमर्शियल और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को भी राहत

बसें, ट्रक, एम्बुलेंस और तीन-पहिया वाहन – टैक्स घटाकर 28% से 18% कर दिया गया। छोटे हाइब्रिड वाहन – टैक्स कटौती का लाभ मिलेगा। इलेक्ट्रिक वाहन – पहले की तरह सिर्फ 5% जीएसटी ही लागू रहेगा।

ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका

फेस्टिव सीजन से ठीक पहले आई यह खबर ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है। SUV सेगमेंट में भारी कटौती से अब Nexon, Harrier और Safari जैसे मॉडल्स और भी आकर्षक हो गए हैं। कंपनी का मानना है कि नया टैक्स ढांचा न केवल ग्राहकों को लाभ पहुंचाएगा बल्कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में नई ऊर्जा भी भरेगा।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News