Duster Pick Up: पैसेंजर्स के साथ इसमें बहुत सारा सामान भी आ जाएगा, जानिए कंपनी ने कैसे दिए फीचर्स
डस्टर ने यूके में डस्टर कार्गो नाम से एक नया वैन वर्जन और रोमानिया में डस्टर पिक-अप नाम से एक नया पिकअप ट्रक वर्जन लॉन्च किया है।
By : ऑटोमोबाइल डेस्क
Updated On 2025-09-24 21:46:00 IST
रेनो का नया डस्टर पिकअप ट्रक
Duster Pick Up and Cargo Versions Launched: डस्टर ने यूके में डस्टर कार्गो नाम से एक नया वैन वर्जन और रोमानिया में डस्टर पिक-अप नाम से एक नया पिकअप ट्रक वर्जन लॉन्च किया है। यह पहली बार नहीं है जब डस्टर का पिकअप ट्रक वर्जन लॉन्च हुआ है। इससे पहले डस्टर ओरोच भी लॉन्च किया गया था, जो डस्टर पर बेस्ड एक फैक्टरी-बिल्ट एक्सटेंडेड व्हीलबेस वाला पिकअप ट्रक था। मार्केट में इसका मुकाबला इसुजु और टोयोटा के मॉडल से होगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
रेनो डस्टर पिकअप ट्रक की डिटेल
- डेसिया ब्रांड का नया थर्ड जनरेशन डस्टर पिक-अप फैक्ट्री में तैयार नहीं किया गया, बल्कि इसे रोमानियाई कंपनी ने तैयार किया है।
- रोमटुरिंगिया नाम की ये कंपनी सेकंड जनरेशन डस्टर को भी पहले सिंगल-कैब पिक-अप में कन्वर्ट कर चुकी है।
- इस डस्टर पिक-अप में फ्रंट से लेकर D पिलर्स तक सब कुछ एक समान है। इसमें डोर, विंडो एक समान हैं।
- इसमें बूट एरिया के ऊपर की छत को काटकर एक खुला लोड बेड बनाया है, जो 430 किलोग्राम वजन उठा सकता है।
रेनो डस्टर पिकअप का डायमेंशन
- दूसरे पिकअप ट्रक की तरह इसमें टेलगेट नीचे की तरफ टिका हुआ है, जो हुंडई सांता क्रूज की याद दिलाता है।
- इसका कार्गो एरिया 1050 mm लंबा और 1000 mm चौड़ा है। जबकि इसकी लंबाई 4,345 mm है।
- इसमें बेहतर माइलेज के लिए 1.8 लीटर हाइब्रिड इंजन या 4WD सेटअप वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है।
- थर्ड जनरेशन डस्टर पर बेस्ड नया डस्टर पिक-अप 26,000 यूरो (करीब 27.21 लाख रुपए) की कीमत पर उपलब्ध है।
- यूके में बिकने वाला डस्टर कार्गो फैक्ट्री-बिल्ट यूनिट है, जिसकी शुरुआती कीमत 28,700 GBP (करीब 34.38 लाख रुपए) है।
(मंजू कुमारी)