Electric Car: सबसे छोटी ईवी एमजी कॉमैट को टक्कर देने आ रही नई इलेक्ट्रिक कार, जानें डिटेल
इस कॉन्सेप्ट का मकसद कार को सरल, किफायती और व्यावहारिक बनाए रखना है, ताकि यूजर्स अपनी जरूरत और तकनीक के हिसाब से इसे अपडेट कर सकें।
इस कॉन्सेप्ट को सिंपल और ब्लॉकी सिल्हूट में पेश किया गया है।
Electric Car: दुनिया भर में जहां कारें लगातार बड़ी, भारी और महंगी होती जा रही हैं, वहीं Dacia ने एक अलग राह अपनाई है। कंपनी ने पिछले दिनों Dacia Hipster Concept पेश किया, जिसे किसी जटिल तकनीक से लैस करने के बजाय हल्का, साधारण और व्यावहारिक बनाने पर ध्यान दिया गया है। इसका उद्देश्य ग्राहकों को एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध कराना है, जो किफायती होने के साथ-साथ उपयोगी भी हो। आइए जानते हैं इसके डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स के बारे में विस्तार से...
Dacia Hipster Concept का डिजाइन
- इस कॉन्सेप्ट को सिंपल और ब्लॉकी सिल्हूट में पेश किया गया है। इसमें फालतू का ओवरहैंग नहीं है और पहियों को कार के कोनों पर रखा गया है, जिससे अंदर बेहतर स्पेस मिलता है। फ्रंट में स्लिम और सादा फेसिया के साथ नई हेडलाइट्स दी गई हैं।
- रियर में फुल-विड्थ स्प्लिट टेलगेट दिया गया है, जो प्रैक्टिकलिटी को बढ़ाता है। खास बात यह है कि रियर लाइट्स को ग्लास के पीछे छिपाया गया है, जिससे अलग पैनल की जरूरत नहीं पड़ती और लागत भी कम होती है। कार की बॉडी को केवल तीन पेंटेड पार्ट्स तक सीमित रखा गया है, जबकि रीसाइकल्ड स्टार्कल से बने साइड प्रोटेक्शन और मजबूत स्किड प्लेट्स (फ्रंट और रियर) इसकी मजबूती बढ़ाते हैं।
- इसके डायमेंशन्स की बात करें तो लंबाई 3000 मिमी, चौड़ाई 1550 मिमी और ऊँचाई 1530 मिमी है। कॉम्पैक्ट साइज के बावजूद इसका इंटीरियर पूरी तरह उपयोगी है। खास बात यह है कि Dacia ने इसका वजन अपने पिछले मॉडल Spring EV से लगभग 20% कम कर दिया है।
Dacia Hipster Concept का इंटीरियर
इंटीरियर में मिनिमल और स्मार्ट डिजाइन दिया गया है। इसमें वर्टिकल विंडोज, सीधी विंडशील्ड और क्यूबिक लेआउट है, जिससे अंदर ज्यादा स्पेस मिलता है। स्लाइडिंग साइड विंडोज भी दिए गए हैं।
फ्रंट में बेंच-स्टाइल सीट्स दी गई हैं, जो जगह बचाने के साथ आरामदायक अनुभव देती हैं। कार में कुल चार लोग आसानी से सफर कर सकते हैं। रियर सीट्स को फोल्ड करने पर इसका बूट स्पेस 70 लीटर से बढ़कर 500 लीटर तक हो जाता है। सुरक्षा के लिए इसमें दो एयरबैग और पूरे केबिन में 11 एंकर प्वाइंट्स दिए गए हैं।
Dacia Hipster Concept के फीचर्स
कंपनी ने इसमें बड़ी-बड़ी स्क्रीन और अनावश्यक टेक्नोलॉजी से दूरी बनाते हुए BYOD (Bring Your Own Device) फीचर दिया है। इसका मतलब है कि यूजर्स अपने स्मार्टफोन को डिजिटल की, इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन डिस्प्ले और ऑडियो सोर्स के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इसे एक ब्लूटूथ स्पीकर से जोड़ा गया है।
(मंजू कुमारी)