Crash Test: भारत एनकैप ने साल 2025 में 13 कारों को दी 5* सेफ्टी रेटिंग, पढ़ें पूरी डिटेल
भारत में मारुति, टाटा, महिंद्रा जैसे ब्रांडों की कई कारें अपनी सुरक्षा क्षमता साबित कर चुकी हैं। सुरक्षा के मामले में ये कारें बेहद भरोसेमंद हैं।
Bharat NCAP द्वारा साल 2025 में 13 कारों को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी
Crash Test: भारत एनकैप (Bharat NCAP) द्वारा साल 2025 में 13 कारों को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी जा चुकी है। यह रेटिंग दर्शाती है कि सुरक्षा के मामले में ये कारें बेहद भरोसेमंद हैं। हालांकि कुछ मॉडलों को चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में 4-स्टार मिले हैं, लेकिन कुल मिलाकर मारुति, टाटा, महिंद्रा जैसे ब्रांडों की कई कारें अपनी सुरक्षा क्षमता साबित कर चुकी हैं। यहाँ उन सभी कारों की सूची दी गई है जिन्हें 2025 में भारत एनकैप से 5-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है।
Maruti e-Vitara
मारुति की नई e-Vitara को लॉन्च से पहले ही भारत एनकैप से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। सुरक्षा के मामले में इस कार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में 31.49 में से 32 प्वाइंट हासिल किए, जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में इसे 49 में से 43 प्वाइंट मिले हैं।
Citroen C3 Aircross (5-Seater)
सितंबर 2025 में इस कार को भारत एनकैप से एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में 5-स्टार रेटिंग मिली। इसमें एडल्ट कैटेगरी में 32 में से 27.05 प्वाइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में 49 में से 40.00 प्वाइंट मिले, जिसके चलते इसे चाइल्ड सेफ्टी में 4-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई।
Honda Amaze 3rd Gen
नवंबर 2025 में इस कार ने भारत एनकैप से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की। एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में इसे 32 में से 28.33 प्वाइंट मिले, जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में 49 में से 40.81 प्वाइंट प्राप्त हुए, जिसके आधार पर इसे चाइल्ड सेफ्टी में 4-स्टार रेटिंग मिली।
Maruti Suzuki Invicto
यह मारुति की उन सुरक्षित कारों में से एक है जिसे एडल्ट और चाइल्ड दोनों श्रेणियों में भारत एनकैप से 5-स्टार रेटिंग मिली है। एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में इसने 32 में से 30.43 प्वाइंट हासिल किए, जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में 49 में से 45.00 प्वाइंट प्राप्त किए।
Tata Altroz (2025 Update)
टाटा की अल्ट्रोज़ ने भारत एनकैप से एडल्ट और चाइल्ड दोनों कैटेगरी में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। इसमें एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन के लिए 32 में से 29.65 प्वाइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में 49 में से 44.90 प्वाइंट प्राप्त हुए।
Maruti Suzuki Victoris
लॉन्च से पहले ही इस कार को भारत एनकैप से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में इसने 32 में से 31.66 प्वाइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में 49 में से 43.00 प्वाइंट हासिल किए हैं।
Toyota Innova Hycross
यह कार भारत एनकैप से 5-स्टार रेटिंग पाने वाली पहली मॉडल है। एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में इसे 32 में से 30.47 प्वाइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में 49 में से 45.00 प्वाइंट मिले हैं।
Tata Harrier.EV
जून 2025 में इस कार ने भारत एनकैप से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त की। एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में इसने पूर्ण 32 में से 32 प्वाइंट हासिल किए, जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में 49 में से 45 प्वाइंट प्राप्त हुए।
Maruti Dzire (CNG/Petrol – GAS)
यह मारुति की पहली कार है जिसे भारत एनकैप से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में इसे 32 में से 29.46 प्वाइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में 49 में से 41.57 प्वाइंट प्राप्त हुए।
Kia Syros
अप्रैल 2025 में परीक्षण के बाद इस कार ने भारत एनकैप से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त की। एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में इसे 32 में से 30.21 प्वाइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में 49 में से 44.42 प्वाइंट हासिल हुए।
Mahindra XEV 9e
Born-EV प्लेटफॉर्म पर आधारित महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक कार भारत एनकैप से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने में सफल रही। एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में इसने पूर्ण 32 में से 32 प्वाइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में 49 में से 45 प्वाइंट प्राप्त किए।
Mahindra BE 6
महिंद्रा की यह दूसरी इलेक्ट्रिक SUV जनवरी 2025 में भारत एनकैप से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी है। एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में इसे 32 में से 31.97 प्वाइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में 49 में से 45 प्वाइंट मिले हैं।
Skoda Kylaq
स्कोडा की इस SUV ने भारत एनकैप से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। एडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में इसे 32 में से 30.88 प्वाइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में 49 में से 45 प्वाइंट प्राप्त हुए हैं।
(मंजू कुमारी)