Car Tips: कार के सस्पेंशन नहीं होंगे खराब, जानें बचाव के लिए जरूरी उपाय
अगर रास्ता खराब है, तो कोशिश करें कोई वैकल्पिक मार्ग चुनें। गड्ढों और टूटी-फूटी सड़कों पर कार चलाने से सस्पेंशन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।
Car Tips: सफर के दौरान आपकी कार हर तरह की सड़कों से गुजरती है—कहीं सड़कें बिल्कुल स्मूद होती हैं तो कहीं बेहद खराब। अच्छी सड़कों पर ड्राइविंग से कार पर ज्यादा असर नहीं पड़ता, लेकिन खराब रास्तों पर चलाने से सस्पेंशन पर सीधा दबाव पड़ता है और यह जल्दी खराब हो सकता है। अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें, तो अपनी कार के सस्पेंशन को लंबे समय तक सही हालत में रख सकते हैं।
1. खराब सड़कों से बचें
अगर आपको पहले से पता है कि आगे का रास्ता खराब है, तो कोशिश करें कोई वैकल्पिक मार्ग चुनें। गड्ढों और टूटी-फूटी सड़कों पर कार चलाने से सस्पेंशन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और उसके जल्दी खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही, कार के निचले हिस्से को भी नुकसान पहुंच सकता है।
2. ओवरलोडिंग न करें
कार निर्माता कंपनियां वाहन की कैपेसिटी के अनुसार ही सस्पेंशन डिजाइन करती हैं। अगर गाड़ी की क्षमता से ज्यादा सामान या वजन लादा जाए, तो सस्पेंशन जल्दी खराब हो सकता है। एक बार सस्पेंशन डैमेज होने पर, सामान्य सड़क पर भी ड्राइविंग करना मुश्किल हो जाता है। इसलिए जरूरत से ज्यादा सामान लेकर यात्रा करने से बचें।
3. अचानक तेज ब्रेक लगाने से बचें
कई ड्राइवरों की आदत होती है कि वे बार-बार अचानक तेज ब्रेक लगाते हैं। ऐसा करने से पूरी गाड़ी का वजन आगे वाले सस्पेंशन पर आ जाता है। लगातार ऐसा करने से सस्पेंशन कमजोर हो जाता है और धीरे-धीरे खराब होने लगता है। इस आदत को बदलना बेहद जरूरी है।
4. भारी एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल न करें
कई लोग कार की सुंदरता या सुरक्षा के लिए उसमें जरूरत से ज्यादा भारी एक्सेसरीज़ लगवा लेते हैं। हालांकि ये देखने में आकर्षक लगती हैं, लेकिन इससे कार का वजन बढ़ जाता है और सस्पेंशन पर अनावश्यक दबाव पड़ता है। लंबे समय में यह आपके सस्पेंशन को नुकसान पहुंचा सकता है।
(मंजू कुमारी)