Car Tips: कार स्टार्ट करने का क्या है सही तरीका, स्विच ऑन कर इतने टाइम करें इंतजार?

अक्सर लोग सुबह उठते ही गाड़ी में चाबी लगाकर उसे तुरंत स्टार्ट कर लेते हैं और निकल पड़ते हैं। यह तरीका सही नहीं है और इंजन के लिए नुकसानदेह हो सकता है।

Updated On 2025-09-05 19:24:00 IST

कार सेफ्टी के लिए सुबह चाबी लगाने के बाद कम से कम 20-30 सेकंड इंतजार करना चाहिए।

Car Tips: कई बार लोग शिकायत करते हैं कि उनकी कार नई होने के बावजूद बार-बार खराब हो जाती है। इसकी एक बड़ी वजह सही मेंटेनेंस की कमी और गलत आदतें होती हैं। इनमें से एक गलती है—गाड़ी को स्टार्ट करने का तरीका। बहुत से लोग यह नहीं जानते कि चाबी लगाने के कितनी देर बाद कार स्टार्ट करनी चाहिए।

रातभर खड़ी कार को कैसे स्टार्ट करें?

अक्सर लोग सुबह उठते ही गाड़ी में चाबी लगाकर तुरंत स्टार्ट कर लेते हैं और निकल पड़ते हैं। यह तरीका इंजन के लिए नुकसानदायक है। दरअसल, रातभर बंद रहने के बाद सुबह चाबी लगाने के बाद कम से कम 20-30 सेकंड इंतजार करना जरूरी है।

क्यों ज़रूरी है इंतजार?

  • इंजन ऑयल सर्कुलेशन: चाबी लगाते ही ऑयल पंप इंजन ऑयल को सभी हिस्सों में पहुंचाना शुरू करता है। इस प्रक्रिया में लगभग 15-20 सेकंड लगते हैं।
  • सिस्टम एक्टिवेशन: इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंसर को भी एक्टिव होने के लिए थोड़ा समय चाहिए।
  • इंजन का टेम्परेचर: रातभर खड़ी गाड़ी का तापमान गिर जाता है। 20-30 सेकंड इंतजार करने से इंजन गर्म होकर आसानी से स्टार्ट हो जाता है और स्मूद परफॉर्मेंस देता है।

तुरंत कार स्टार्ट करने के नुकसान

अगर आप बिना इंतजार किए तुरंत कार स्टार्ट कर देंगे तो इंजन के हिस्सों तक पर्याप्त ऑयल नहीं पहुंच पाएगा। इससे इंजन पर ज्यादा प्रेशर पड़ेगा और उसकी लाइफ कम हो सकती है।

आइडलिंग का महत्व

कार स्टार्ट करने के बाद थोड़ी देर आइडलिंग करना भी अच्छा विकल्प है। यानी गियर डाले बिना कार को 20-30 सेकंड तक ऑन रखें। इससे रातभर एक जगह जमा हुआ इंजन ऑयल सभी पार्ट्स में पहुंच जाता है और गाड़ी बेहतर तरीके से चलती है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News