Electric Car: जापान के Kei Car मार्केट में बीवायडी की एंट्री, जानें खास फीचर्स और रेंज

BYD की यह आगामी इलेक्ट्रिक Kei Car न केवल डिजाइन और प्रैक्टिकलिटी के मामले में खास होगी, बल्कि यह जापान के मिनी-कार मार्केट में एक ऐतिहासिक कदम भी साबित हो सकती है।

Updated On 2025-10-24 19:34:00 IST

इलेक्ट्रिक Kei Car Japan Mobility Show 2025 में पेश किया जाएगा

Electric Car: चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD (Build Your Dreams) अब जापान के प्रसिद्ध मिनी-कार सेगमेंट (Kei Car Market) में कदम रखने जा रही है। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक Kei Car का टीज़र जारी किया है, जिसे Japan Mobility Show 2025 में पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि यह मॉडल 2026 में लॉन्च होगा। खास बात यह है कि यह जापान की पहली विदेशी-निर्मित इलेक्ट्रिक Kei Car होगी।

डिजाइन और एक्सटीरियर

BYD की नई Kei Car का डिजाइन जापान में मिलने वाली पारंपरिक Kei Cars जैसा ही है — कॉम्पैक्ट, ऊंचा और प्रैक्टिकल। स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि कार का बॉक्सी और सीधा प्रोफाइल रखा गया है ताकि इंटीरियर स्पेस को अधिकतम किया जा सके।

मुख्य डिजाइन हाइलाइट्स:

चौकोर LED हेडलैंप्स और फ्लैट फ्रंट फेसिया

छोटा बोनट और वर्टिकल फ्रंट एंड

साइड में डबल A-पिलर, फ्लैट रूफ और चौकोर खिड़कियां

सर्कुलर व्हील आर्च और स्लाइडिंग डोर ट्रैक्स (बड़े सामान के लिए आसान एक्सेस)

पीछे की ओर फ्लैट विंडशील्ड, टॉप-माउंटेड वाइपर और वाइड-ओपनिंग बूट लिड

यह डिजाइन Suzuki Spacia और Honda N-Box जैसी लोकप्रिय जापानी Kei Cars से प्रेरित लगता है। फोल्डेबल रियर सीट्स के साथ, यह कार छोटे परिवारों या शहरों में डेली यूज़ के लिए बेहद सुविधाजनक साबित हो सकती है।

बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज

हालांकि BYD ने अभी तक इसके पावरट्रेन की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस Kei Car में 20 kWh की बैटरी पैक दी जा सकती है। यह WLTC साइकिल पर लगभग 180 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।

संभावित फीचर्स

BYD की इस इलेक्ट्रिक Kei Car में 100 kW फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है, जिससे बैटरी को कम समय में चार्ज किया जा सकेगा। इसके अलावा, इसमें हीट पंप सिस्टम भी मिलने की संभावना है, जो ठंडे मौसम में केबिन को बेहतर तरीके से गर्म रखेगा और रेंज पर पड़ने वाले असर को कम करेगा।

संभावित कीमत और मुकाबला

BYD की यह इलेक्ट्रिक Kei Car जापान में करीब JPY 2.5 मिलियन (लगभग ₹14.38 लाख) की शुरुआती कीमत पर आ सकती है। यह इसे Nissan Sakura और Mitsubishi eK X EV जैसी मौजूदा इलेक्ट्रिक Kei Cars से ज्यादा किफायती बना देगी।

जापान का Kei Car मार्केट दशकों से Suzuki, Honda और Daihatsu जैसे ब्रांड्स के नियंत्रण में है। ऐसे में BYD की यह एंट्री जापानी ऑटो इंडस्ट्री में नई प्रतिस्पर्धा और विदेशी निर्माताओं के लिए नए अवसरों का द्वार खोल सकती है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News