Festive Season Deals: इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल खरीदने का बढ़िया मौका, पूरे 50% का डिस्काउंट
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर इस महीने शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। खासकर नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान कई मॉडल पर 50% तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
By : ऑटोमोबाइल डेस्क
Updated On 2025-09-24 21:27:00 IST
इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल खरीदने का बढ़िया मौका
Best deals on electric scooters this festive season: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर इस महीने शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। खासकर नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान कई मॉडल पर 50% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें ओला इलेक्ट्रिक, कोमाकी इलेक्ट्रिक और जॉय ई-बाइक के कई मॉडल शामिल हैं। इन सब के साथ इन पर सब्सिडी और आरटीओ में भी डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में आप इस खबर में दिखाए गए मॉडल को चुनकर अपने लिए बेस्ट मॉडल चुन सकते हैं।
ओला टू-व्हीलर पर डिस्काउंट
- ओला इलेक्ट्रिक मुहुर्त महोत्सव नाम का ऑफर लेकर आई है। इसमें इलेक्ट्रिक मॉडल पर 50% डिस्काउंट मिल रहा है।
- S1 X (2kWh) स्कूटर की कीमत 81,999 रुपए है। इसे अभी 49,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
- S1 Pro+ (5.2kWh 4680 भारत सेल) स्कूटर की कीमत 99,999 रुपए है, लेकिन इसे 1,69,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
- रोडस्टर X (2.5kWh) मोटरसाइकिल की कीमत 49,999 रुपए है। इसे अभी 99,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
- रोडस्टर X+ (9.1kWh 4680 भारत सेल) बाइक की कीमत 99,999 रुपए है। इसे 1,89,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
कोमाकी टू-व्हीलर पर डिस्काउंट
- कंपनी अपने कई मॉडल पर डिस्काउंट दे रही है। इसमें उसकी पॉपुलर रेंजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल शामिल है।
- रेंजर की कीमत 1,84,999 रुपए है, लेकिन इसे 1,34,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। ये 240km की रेंज देती है।
- रेंजर के दूसरे मॉडल की कीमत 1,84,999 रुपए है। इसे 1,29,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी रेंज 200km है।
जॉय टू-व्हीलर पर डिस्काउंट
- जॉय ई-बाइक ने अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पोर्टफोलियो की पूरी रेंज की कीमतों में शानदार कटौती की है।
- ये डिस्काउंट वुल्फ 31AH, जेन नेक्स्ट 31AH, नानू प्लस, वुल्फ प्लस, नैनो इको और वुल्फ ईको पर मिलेगा।
- ये सभी मॉडल 13,000 रुपए तक सस्ते हुए हैं। कंपनी ने इन सभी मॉडलों की कीमतों में एक बराबर कटौती की है।
(मंजू कुमारी)