Bajaj Chetak: देखते ही देखते 5 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने खरीद लिया ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 69 महीने में बनाया माइलस्टोन
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 5 लाख से ज्यादा यूनिट सेल्स का माइलस्टोन बना लिया है। कंपनी ने इसे जनवरी 2020 में लॉन्च किया था।
बजाज चेतक की 5 लाख से ज्यादा यूनिट बिकीं
Bajaj Chetak sales cross 5 lakh milestone: बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 5 लाख से ज्यादा यूनिट सेल्स का माइलस्टोन बना लिया है। कंपनी ने इसे जनवरी 2020 में लॉन्च किया था। यानी लॉन्च के 69 महीने में बजाज चेतक की 5,10,000 से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। इसकी कुल बिक्री में 40% करीब 2,06,366 यूनिट से ज्यादा की बिक्री नवंबर 2024 के बाद के 10 महीनों में हुई है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में पिछले कुछ महीनों से बजाज चेतक का दबदबा देखने को मिला है। ये ओला और टीवीएस की पीछे छोड़ कई बार नंबर-1 स्कूटर भी बन चुका है।
रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी के चलते बजाज चेतक ईवी की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। इसके बाद भी कंपनी इस स्कूटर की हर दिन 246 यूनिट बेचने में सफल रही है। चेतक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में शुमार है। ये TVS आईक्यूब के साथ टॉप पोजीशन पर भी रहा है। हालांकि, बजाज को रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी की वजह से इसका प्रोडक्शन भी अस्थायी तैर पर बंद करना पड़ा था। हालांकि, अब कंपनी ने इसका प्रोडक्शन फिर से शुरू कर दिया है।
बजाज चेतक EV की हाइलाइट्स
- चेतक EV की अब तक 5,10,007 यूनिट बिकी हैं, इसमें से 3,48,251 यूनिट अप्रैल 2024 के बाद से 20 महीनों में बिकी हैं।
- कंपनी ने पिछली 2 लाख यूनिट सिर्फ 10 महीने से भी कम समय में बजाज के प्लांट से देशभर के अपने डीलर्स तक पहुंचाई हैं।
- चेतक लाइन-अप में कई वैरिएंट शामिल हैं। साथ ही, इस देशभर के 3,800 से ज्यादा टच पॉइंट पर बेचा जाता है।
- चेतक EV को अपने बड़े सर्विस नेटवर्क का भी फायदा मिला है, जो ग्राहकों की समस्या को आसानी से समाधान करते हैं।
बजाज चेतक EV की डिटेल
- चेतक इलेक्ट्रिक को दो बैटरी कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है। इसमें चेतक 3001, 3501, 3502 और 3503 वैरिएंट शामिल हैं।
- कंपनी अपने स्कूटर में 3kWh और 3.5kWh बैटरी पैक देती है। जो अलग-अलग ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हैं।
- इस स्कूटर की कीमतें 99,900 रुपए से 1.35 लाख रुपए तक हैं। बाजार में इसका मुकाबला ओला और टीवीएस से होता है।
(मंजू कुमारी)