Sales Report: मारुति का दबदबा कायम, लेकिन ग्रीन फ्यूल कारों में टाटा की धमाकेदार परफॉर्मेंस

भारतीय बाजार के सितंबर 2025 के विक्री के आंकड़े बताते हैं कि मारुति वॉल्यूम में नंबर-1, टाटा ग्रोथ और EV में लीडर, जबकि किआ स्टेडी परफॉर्मर बनकर उभरी है।

Updated On 2025-10-03 18:59:00 IST

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने सितंबर 2025 के लिए अपने बिक्री आंकड़े जारी किए हैं

Sales Report: फेस्टिव सीजन की शुरुआत और GST 2.0 लागू होने के बाद भारतीय ऑटो मार्केट में जबरदस्त तेजी नजर आ रही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियां मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने सितंबर 2025 के लिए अपने बिक्री आंकड़े जारी किए हैं, जो मजबूत डिमांड और पॉजिटिव कस्टमर्स सेंटिमेंट दिखाई दे रहे हैं।

Maruti Suzuki: वॉल्यूम में नंबर-1 पर गिरावट आई

मारुति सुजुकी ने सितंबर 2025 में कुल 1,89,665 यूनिट्स बेचीं। इसमें घरेलू बाजार की बिक्री 1,35,711 यूनिट्स, अन्य OEMs को 11,750 यूनिट्स और रिकॉर्ड निर्यात 42,204 यूनिट्स शामिल हैं। नवरात्रि के शुरुआती 8 दिनों में ही कंपनी ने 1,65,000 यूनिट्स की डिलीवरी की।

छोटी कारों की मजबूती: मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट (Alto, WagonR, Swift, Baleno आदि) में 74,090 यूनिट्स बिकीं।

SUV सेगमेंट में पकड़: Brezza, Ertiga, Fronx और Grand Vitara जैसी कारों के चलते 48,695 यूनिट्स की बिक्री हुई।

हालांकि, कुल घरेलू बिक्री में कंपनी को पिछले साल की तुलना में मामूली गिरावट का सामना करना पड़ा है।

Tata Motors: रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस

टाटा मोटर्स ने सितंबर 2025 में अब तक की अपनी सबसे ज्यादा मासिक बिक्री दर्ज की। कंपनी ने 60,907 पैसेंजर व्हीकल्स बेचे, जो पिछले साल की तुलना में 47% की रिकॉर्ड ग्रोथ है।

EV सेगमेंट: 9,191 यूनिट्स की बिक्री, जो साल-दर-साल 96% ज्यादा है।

CNG सेगमेंट: 17,800 यूनिट्स की बिक्री, साल-दर-साल 105% की ग्रोथ।

Nexon का दबदबा: अकेले Nexon ने ही 22,500+ यूनिट्स बेचीं, जो किसी भी टाटा कार के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है।

Harrier और Safari: Adventure X Edition और मल्टी-पावरट्रेन स्ट्रैटेजी की वजह से दोनों SUVs ने भी अपनी अब तक की सबसे मजबूत बिक्री दर्ज की।

टाटा की कुल बिक्री में अब ग्रीन फ्यूल (EV + CNG) की हिस्सेदारी 44% हो चुकी है।

Maruti Vs Tata: कौन किससे आगे?

वॉल्यूम में आगे: मारुति सुजुकी ने 1,32,820 घरेलू यूनिट्स के साथ टाटा (59,667 यूनिट्स) पर बड़ी बढ़त बनाई हुई है।

ग्रोथ में आगे: टाटा मोटर्स ने जहां 47% की सालाना ग्रोथ दर्ज की, वहीं मारुति को थोड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा।

EV सेगमेंट में दबदबा: टाटा मोटर्स ने तिमाही आधार पर लगभग 25,000 यूनिट्स EVs बेचीं और साल-दर-साल 59% की वृद्धि हासिल की।

Kia India: लगातार ग्रोथ

किआ इंडिया ने सितंबर 2025 में 22,700 यूनिट्स बेचीं, जो अगस्त 2025 (19,608 यूनिट्स) की तुलना में 15.8% ज्यादा है। जनवरी से सितंबर 2025 तक Kia की कुल बिक्री 2,06,582 यूनिट्स रही, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 7.2% अधिक है। इससे साफ है कि भारतीय बाजार में किया की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News