Ather Scooters: कंपनी ने BaaS सर्विस के साथ लॉन्च किया रिज्टा, इससे 1Km का खर्च ₹1 रुपया; जानिए कीमत

देश की टॉप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनियों में शामिल एथर एनर्जी लिमिटेड ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए नई बैटरी ऐज सर्विस (BaaS) शुरू की है।

Updated On 2025-08-15 16:01:00 IST

Ather Electric Scooters Launched With BaaS for Rizta: देश की टॉप इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनियों में शामिल एथर एनर्जी लिमिटेड ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए नई बैटरी ऐज सर्विस (BaaS) शुरू की है। इस सर्विस से इसके स्कूटर को खरीदना आसान हो गया है। BaaS के साथ, ग्राहक बैटरी के लिए अग्रिम भुगतान किए बिना एथर स्कूटर खरीद सकते हैं। उन्हें अपने लिए फ्लैग्जिबल मंथली बैटरी यूजेस योजनाओं का ऑप्शन चुनना होगा। इसकी कीमत 1 रुपये प्रति किलोमीटर (न्यूनतम 1,000 किमी/माह के साथ 48 महीने के पैकेज पर आधारित) से शुरू होती है।

शुरुआती कीमत 75,999 रुपए

इस सर्विस से एथर रिज्टा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 75,999 रुपए और एथर 450 सीरीज की शुरुआती कीमत 84,341 रुपए हो गई है। जो स्टैंडर्ड प्राइस की तुलना में 30% तक कम है। ग्राहकों को भारत भर में एथर के 3,300 से ज्यादा फास्ट चार्जर्स पर एक साल की फ्री फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी। इस साल की शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया एथर का एश्योर्ड बायबैक प्रोग्राम अब तय की गई किलोमीटर की दूरी के आधार पर 3 साल बाद स्कूटर के मूल्य का 60% तक और चार साल बाद 50% तक का लाभ प्रदान करता है।

एथर रिज्टा के फीचर्स

इस स्कूटर में आपको रिवर्स मोड मिलता है, जिससे इसे बैक करने में आसानी हो जाती है। स्कूटर के टायर्स को स्किड कंट्रोल के हिसाब से डिजाइन किया गया है। स्कूटर की मदद से आप किसी दूसरे स्मार्टफोन पर अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर सकते हैं। इसमें एंटी थेप्ट फीचर भी दिया है। स्कूटर का पार्किंग एरियार में फोन की मदद से ढूंढ पाएंगे। इसमें फॉल सेफ्टी फीचर भी दिया है। यानी कभी स्कूटर राइडिंग के दौरान गिरता है तब इसकी मोटर ऑटोमैटिक बंद हो जाएगी। खास बात ये है कि इसमें गूगल मैप मिल जाता है। इसमें कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, पुश नेविगेशन, ऑटो रिप्लाई SMS जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

एथर रिज्टा की रेंज

रेंज की तो इसमें 2.9 kWh बैटरी और 3.7 kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं। छोटे बैटरी पैक की रेंज 123 km और बड़े बैटरी पैक की रेंज 160 km है। सभी वैरिएंट की टॉप स्पीड 80 km/h है। 2.9 kWh बैटरी पैक का चार्जिंग टाइम 6.40 घंटे हैं। जबकि, 3.7 kWh बैटरी पैक का चार्जिंग टाइम सिर्फ 4.30 घंटे हैं। इसके तीनो वैरिएंट की एक्स-शोरूम 109,999 रुपए, 124,999 रुपए और 144,999 रुपए है। रिज्टा को 7 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें 4 डुअल टोन कलर और 3 सिंगल टोन कलर हैं। कंपनी बैटरी और स्कूटर पर 3 साल या 30,000 km की वारंटी भी दे रही है।

(मंजू कुमारी)

Tags:    

Similar News